14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rs 30000 में बुक करें नयी Tata Safari SUV, लॉन्चिंग से पहले जानें कैसे होंगे फीचर्स?

All New Tata Safari SUV Price Booking Specs: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी खास एसयूवी नयी सफारी (2021 Tata Safari SUV ) के लिए बुकिंग की शुरुआत कर दी है, जिसकी डिलीवरी 22 फरवरी से शुरू होगी. नयी प्रीमियम एसयूवी को ऑनलाइन या टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलरशिप में 30,000 (tata safari suv booking amount) रुपये देकर बुक किया जा सकता है. बुकिंग राशि को वापस लेने का विकल्प भी मौजूद है. वाहन की कीमत का ऐलान और डिलीवरी की शुरुआत 22 फरवरी को होगी.

All New Tata Safari SUV Price Booking Specs: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी खास एसयूवी नयी सफारी (2021 Tata Safari SUV ) के लिए बुकिंग की शुरुआत कर दी है, जिसकी डिलीवरी 22 फरवरी से शुरू होगी. नयी प्रीमियम एसयूवी को ऑनलाइन या टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलरशिप में 30,000 (tata safari suv booking amount) रुपये देकर बुक किया जा सकता है. बुकिंग राशि को वापस लेने का विकल्प भी मौजूद है. वाहन की कीमत का ऐलान और डिलीवरी की शुरुआत 22 फरवरी को होगी.

टाटा मोटर्स ने अपने पुणे स्थित विनिर्माण संयंत्र में पिछले महीने नयी सफारी की पहली इकाई तैयार की थी. यात्री वाहन कारोबार के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा, आज से सफारी हमारे नेटवर्क पर प्रदर्शन, टेस्ट ड्राइव और बुकिंग के लिए उपलब्ध है. हमें पूरा भरोसा है कि नयी सफारी ग्राहकों को पावर, प्रेस्टिज और एक्साइटमेंट का अनुभव कराएगी.

नयी टाटा सफारी में कई फीचर्स ऐसे हैं, जो सभी वेरिएंट में मिलेंगे. कंपनी के बयान के अनुसार, सफारी के बेस एक्सई वेरिएंट में डुअल एयरबैग, आल डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्राॅनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम के साथ हिल होल्ड कंट्रोल और रोल ओवर मिटिगेशन जैसे फीचर मिलेगा.

Also Read: 2021 Tata Safari: लो आ गई टाटा मोटर्स की नयी सफारी, 4 फरवरी से बुकिंग, जानें खूबियां

All New Tata Safari 2021 टाटा मोटर्स की Harrier (हैरियर) एसयूवी के बाद OMEGARC प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरा प्रोडक्ट है और यह टाटा मोटर्स की ‘न्यू फॉरएवर’ रेंज का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है. यह टाटा मोटर्स की पहली कार है जिसमें इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक फंक्शन दिया गया है. इसके साथ ही, इसमें सीटों के लिए एक कलर ट्रीटमेंट भी मिलता है.

Tata Safari का कैसा होगा इंजन?

Tata Safari में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर डीजल इंजन मिलने की संभावना है, जो 170 BHP पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स रह सकता है. संभावना है कि सफारी में नया टर्बो पेट्रोल इंजन भी रहे और इसके साथ DCT गियरबॉक्स हो. टाटा सफारी की टक्कर नयी जेनरेशन Mahindra XUV500, 7 सीटर Hyundai Creta, MG Hector Plus, Toyota Innova Crysta से होगी. इसके अलावा यह Jeep Compass पर बेस्ड 7 सीटर SUV से भी मुकाबला करेगी.

(इनपुट-भाषा)

Also Read: Tata Tiago, Altroz, Nexon, Harrier के फाउंडर्स एडिशन लॉन्च, कुछ चुनिंदा लोग ही खरीद पाएंगे इसे, पढ़ें पूरी खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें