Tata Motors ने अपनी आइकॉनिंक Safari SUV का सेकेंड जेनेरेशन मॉडल पेश कर दिया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये से शुरू है.
| tata motors
2021 Tata Safari SUV की बुकिंग पहले से जारी है. आप भी महज 30,000 रुपये का टोकन अमाउंट जमा कर इसकी बुकिंग करा सकते हैं.
| tata motors
All New SAFARI को इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है. इसके फ्रंट में 'Y' शेप की ग्रिल, पतले एलईडी फाॅग लैंप, एलईडी हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं.
| tata motors
All New Tata Safari में 18 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स, ब्लैक्ड ORVM, विंडो के किनारों पर क्रोम लाइन दी गई है. SUV के रियर में नया बंपर, ब्लैक्ड आउट LED टेललैंप और सफारी का बैज लगा है.
| tata motors
नयी सफारी के इंटीरियर में नयी लेदर सीट्स अपहोलस्ट्री, 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच इंस्ट्रूमेंट पैनल, जेबीएल स्पीकर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पैनारोमिक सनरूफ, IRA कनेक्टेड तकनीक, हिंदी और अंग्रेजी व हिंगलिश वाॅइस कमांड सपोर्ट दिया गया है.
| tata motors
टाटा सफारी में 2.0-लीटर का क्रायोटैक टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टाॅर्क जेनेरेट करता है, इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड ऑटोमैटिक टाॅर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा.
| tata motors
टाटा मोटर्स ने सफारी का एडवेंचर एडिशन भी पेश किया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 20.20 लाख रुपये है. एडवेंचर एडिशन में आपको SUV के बाहर और अंदर आकर्षक कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिलेंगे.
| tata motors
2021 Tata Safari SUV का भारतीय बाजार में MG Hector, Hyundai Creta, Kia Seltos, Jeep Compass, Mahindra XUV 500, Tata Harrier, Mahindra Scorpio से मुकाबला होगा.
| tata motors