13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Sons के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने सोशल मीडिया को लेकर दी नसीहत, आप भी जानें

सोशल मीडिया पर बढ़ती असहिष्णुता के बीच टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस मंच के इस्तेमाल को लेकर लोगों को शिक्षित करने पर जोर दिया है.

Tata Sons| N Chandrasekaran|Social Media: आज के दौर में जब सोशल मीडिया हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है, इस मंच पर कही गई एक छोटी सी बात न सिर्फ व्यक्ति बल्कि समाज तक को प्रभावित करते हैं. ऐसे में अब इस मुद्दे को लेकर जिम्मेदारी और सावधानी बरतने की बात हो रही है. इसी बीच टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस मंच के इस्तेमाल को लेकर बड़ा संदेश दिया है.

लोगों को शिक्षित करने पर जोर

सोशल मीडिया पर बढ़ती असहिष्णुता के बीच टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस मंच के इस्तेमाल को लेकर लोगों को शिक्षित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल में बेहतर अनुशासन की जरूरत है. यहां एक कार्यक्रम में चंद्रशेखरन ने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर असहिष्णुता वैश्विक स्तर पर एक समस्या है और इसका समाधान होना चाहिए.

Also Read: Social Media Rules: सरकार के इस प्रावधान से सोशल मीडिया कंपनियाें को है ऐतराज, जानें

सोशल मीडिया का अच्छा-बुरा पक्ष

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस मंच के इस्तेमाल को लेकर कहा कि सोशल मीडिया की कुछ अच्छी चीजें हैं, तो इसके साथ कुछ नकारात्मक चीजें भी जुड़ी हैं. एक ट्वीट का काफी व्यापक असर होता है. लोग बिना सोचे-विचारे इस पर प्रतिक्रिया देने लगते हैं. मुझे नहीं लगता कि हर बात का तत्काल जवाब देने की जरूरत होती है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Social Media कंपनियां यूजर्स की शिकायतों का सही से नहीं कर रही निपटारा : MoS IT

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें