14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata ने पेश की नयी कार, पिछले वेरिएंट से 40 हजार रुपये सस्ती, मिलेंगे दमदार फीचर्स

टाटा मोटर्स ने टियागो का NRG वर्जन एक साल पूरा होने के मौके पर इसका नया वेरिएंट पेश किया है. Tata ने फेसलिफ्टेड Tiago NRG को अगस्त 2021 में रीलॉन्च किया था और यह केवल पूरी तरह से लोडेड XZ वेरिएंट में उपलब्ध थी. अब एक नया किफायती वर्जन है, जो कीमत को लगभग 40,000 तक कम कर देता है.

Tata Tiago Price: टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक कार Tiago NRG का नया XT वेरिएंट पेश किया है. कंपनी ने Tata Tiago NRG XT वेरिएंट की कीमत 6.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. टाटा मोटर्स ने पिछले साल टियागो का NRG वर्जन पेश किया था. इसे खासतौर पर युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर उतारा गया था.

नया किफायती वर्जन

टाटा मोटर्स ने टियागो का NRG वर्जन एक साल पूरा होने के मौके पर इसका नया वेरिएंट पेश किया है. Tata ने फेसलिफ्टेड Tiago NRG को अगस्त 2021 में रीलॉन्च किया था और यह केवल पूरी तरह से लोडेड XZ वेरिएंट में उपलब्ध थी. अब एक नया किफायती वर्जन है, जो कीमत को लगभग 40,000 तक कम कर देता है. नये टाटा टियागो एनआरजी एक्सटी वेरिएंट में ब्लैक-आउट बी-पिलर, रियर पार्सल शेल्फ, पैसेंजर साइड पर वैनिटी मिरर मिलते हैं.

Also Read: Tata Motors ने अपनी सुपरहिट Nexon EV का प्राइम एडिशन उतारा, जानें डीटेल्स
Tiago NRG XT वेरिएंट के फीचर्स

Tiago NRG ने अपने नये XT वेरिएंट में 14 इंच के हाइपरस्टाइल व्हील, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 3.5 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और फ्रंट फॉग लैंप जैसे फीचर्स दिये गए हैं. इसके साथ ही, रेगुलर टियागो के XT वेरिएंट को भी 14-इंच के हाइपरस्टाइल व्हील्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और रियर पार्सल शेल्फ जैसे फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है.

लुक्स की बात

टियागो एनआरजी एक्सटी के लुक्स की बात करें, तो यह अपनी साइड क्लैडिंग, ब्लैक रूफ रेल, चारकोल ब्लैक इंटीरियर कलर स्कीम और 181 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आकर्षित करती है. इंजन की बात करें, तो इसमें वही 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 84 bhp की पावर और 113 Nm का टाॅर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल के साथ 5-स्पीड एएमटी से जोड़ा गया है.

कितनी अलग?

टियागो एनआरजी को पिछले साल पेश किया गया था. इसे अगस्त 2021 में अपडेट मिला था. रेगुलर टियागो के मुकाबले इसमें शार्प हेडलैम्प और अलग तरह से डिजाइन किया गया ग्रिल है. इसके फ्रंट और रियर बंपर भी अलग दिखते हैं. टियागो एनआरजी एक्सटी यह रेगुलर Tiago से 37 मिमी लंबी है.

Also Read: Tata ने उतारे Tiago और Tigor के CNG वेरिएंट्स, जानें कीमत और खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें