Teacher’s Day Tech Gadgets Gift Ideas : आपके टीचर को केवल आपका आदर और सम्मान चाहिए. इससे बड़ा उनके लिए और कोई उपहार नहीं हो सकता. लेकिन अगर आप टीचर्स डे पर अपने फेवरेट टीचर को कोई यूजफुल गिफ्ट देना चाहते हैं और उनके लिए कोई काम का गिफ्ट अगर आप अब तक नहीं तय कर पाये हैं, तो हम आपकी कुछ मदद कर देते हैं. हम आपको बताते हैं, ऐसे गिफ्ट्स के बारे में, जिसे आप किसी भी लोकल या ऑनलाइन शॉप से आसानी से चुन सकते हैं. ये गिफ्ट्स ऑप्शन्स यूजफुल और किफायती हैं.
ट्रैकिंग की-चेन
अगर आपके टीचर सामान रखकर भूल जाते हैं, तो उन्हें गिफ्ट के तौर पर ट्रैकिंग की-चेन दे सकते हैं. इसे मोबाइल फोन से कनेक्ट कर इस्तेमाल किया जाता है. इसे किसी भी जरूरी सामान के अंदर रख सकते हैं, जिसके खोने का डर रहता है. इससे मोबाइल पर उसकी लोकेशन दिखेगी. इसे कार और बाइक में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे पार्किंग में खड़ी गाड़ी ढूंढना आसान होगा.
Also Read: iPhone Offers: नया आईफोन आने से पहले पुराना वाला मॉडल हो गया इतना सस्ता, ऑफर देख उछल पड़ेंगे आपडिजिटल पेपर
आपके प्यारे टीचर अगर टेक फ्रेंडली हैं, तो इस तोहफे से पेपर की जरूरतें खत्म हो जाएंगी. खासतौर पर उनकी जो, आज भी टाइप करने से ज्यादा लिखना पसंद करते हैं. इस पर ऐप के जरिये नोट्स कहीं भी ट्रांसफर कर सकते हैं.
BP मॉनीटर
अगर आपके प्यारे टीचर को बीपी जैसी स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हैं, तो उन्हें एक बढ़िया बीपी मॉनीटर मशीन भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. इससे वह घर पर ही अपनी पल्स रेट, ब्लड प्रेशर माप सकेंगे और अपने सेहत का ख्याल रख सकेंगे.
Also Read: iPhone 15 के लॉन्च होने से पहले लीक हो गए ये फीचर्स, देखें पूरी लिस्टपावर बैंक
आपके टीचर के स्मार्टफोन या स्मार्ट गैजेट की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, तो उन्हें पावरबैंक गिफ्ट के तौर पर दिया जा सकता है. इससे वह फोन या अन्य गैजेट को बैटरी खत्म होने की चिंता किये बगैर इस्तेमाल कर सकेंगे. बाजार में 10000mAh से लेकर 30000mAh बैटरी कैपेसिटी वाले पावरबैंक की बड़ी रेंज उपलब्ध है.
वाई-फाई सिस्टम
आज सभी स्मार्ट गैजेट्स इंटरनेट पर निर्भर हैं. ऐसे में टीचर को वाई-फाई राउटर या डॉन्गल गिफ्ट किया जा सकता है. इसमें एक साथ कई डिवाइस कनेक्ट किये जा सकते हैं. स्मार्टफोन, लैपटॉप सहित अन्य स्मार्ट डिवाइसेज के लिए अलग-अलग रीचार्ज करने का झमेला भी नहीं रहेगा.
Also Read: Elon Musk ने बढ़ा दी Mark Zuckerberg की मुसीबत, WhatsApp को टक्कर देने के लिए X पर लायेंगे यह धाकड़ फीचर