11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rohit Sharma के घर आयी नयी Lamborghini Urus, इसकी खूबियां जानकर दंग रह जाएंगे

Rohit Sharma New Car: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नयी गाड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. हिटमैन ने इस नयी गाड़ी में अपनी पसंद के फीचर्स भी जुड़वाये हैं.

Rohit Sharma New Lamborghini Urus: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जब से फुलटाइम कप्तानी संभाली है, तभी से वह फुल फॉर्म में चल रहे हैं. भारतीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट के कप्तान बन चुके हिटमैन का अपना दबदबा है. टीम इंडिया के नये कप्तान ने इस बीच नयी गाड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है.

Rohit Sharma New Car

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा ने नयी Lamborghini Urus खरीदी है. सबसे खास बात यह है कि इसका कलर टीम इंडिया की टी-शर्ट से मिलता – जुलता ब्लू ही है. खबर है कि रोहित शर्मा की इस नयी गाड़ी की कीमत 3.10 करोड़ रुपये है. गाड़ियों के शौकीन रोहित शर्मा के गैराज में इस नयी शानदार गाड़ी की भी एंट्री हुई है. रोहित शर्मा ने अपनी इस नयी गाड़ी में अपनी पसंद के कुछ नये फीचर्स भी जुड़वाये हैं.

Also Read: Lamborghini Huracan STO: 4.99 करोड़ की लैम्बॉर्गिनी लॉन्च, 9 सेकंड में पकड़ती है 200 किमी की रफ्तार
Rohit Sharma Car Collection

रोहित शर्मा के कार कलेक्शन में अब Lamborghini Urus शामिल हो गई है. रोहित शर्मा कारों के काफी शौकीन हैं. उनके पास सस्ती से लेकर महंगी कारों का अच्छा – खासा कलेक्शन है. रोहित शर्मा भारत में उन चुनिंदा लोगों में शामिल हो गए हैं, जिनके पास यह कार है. भारत-श्रीलंका सीरीज के दौरान उनके गैराज में Lamborghini Urus भी शामिल हो गयी है. इससे पहले भी रोहित शर्मा के पास ब्लू कलर की बीएमडब्लू कार मौजूद है.

Rohit Sharma Lamborghini Price and Features

रोहित शर्मा की नयी Lamborghini Urus कार की कीमत करोड़ों में है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस Lamborghini Urus की कीमत 3.10 करोड़ रुपये है. टीम इंडिया की जर्सी के रंग में रंगी रोहित की नयी गाड़ी में स्पोर्टिवो लेदर इंटीरियर, 22 इंच की डायमंड कट रिम्स दिये गए हैं. गाड़ी का केबिन रेड-ब्लैक टोन का है. डैशबोर्ड भी काफी स्‍टाइलिश है, जिसे ब्‍लैक और रेड रंग से डिजाइन कराया गया है.

Lamborghini Urus कार देश के चुनिंदा लोगों के पास

Lamborghini Urus खरीदकर रोहित शर्मा देश के उन चंद लोगों में शामिल हो गए हैं, जिनके पास यह गाड़ी है. रोहित शर्मा ने जो नयी लैंबॉर्गिनी यूरूस कार खरीदी है, उसके बारे में बताया जाता है कि देश के कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही यह कार है. रोहित शर्मा के अलावा, Lamborghini Urus कार रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन और रोहित शेट्टी के पास पहले से मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें