Tecno Spark 9 Price: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो भारत में अपना नया स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 9 आज यानी 18 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है. Amazon पर Tecno Spark 9 के लिए एक माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है, जिसमें डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और Amazon उपलब्धता की जानकारी दी गई है. लिस्टिंग के आधार पर यह कहा जा सकता है कि Tecno Spark 9 को बजट रेंज में लॉन्च किया जा सकता है. यह स्मार्टफोन को 10,000 रुपये से कम कीमत में या इसी के आसपास लॉन्च किया जाएगा. इस कीमत में आनेवाला यह पहला 11GB रैम वाला फोन होगा.
An aesthetically beautiful design that can be carried everywhere you go.
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) July 17, 2022
TECNO Spark 9 launching tomorrow.
Get notified on: https://t.co/nfhhJEJniA#TECNOMobile #TECNO #TECNOSpark9 #StopAtNothing #StayTuned pic.twitter.com/bsPS7IzInZ
डिस्प्ले – 6.5 inches (16.51 cm)
परफॉर्मेंस – MediaTek Helio A35
स्टोरेज – 64GB
रैम – 6GB
कैमरा – 16MP
बैटरी – 5000mAh
Also Read: सस्ता स्मार्टफोन! TECNO लाया Spark 8 स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियांTecno Spark 9 के फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में वाॅटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है. साथ ही, एलईडी फ्लैश, फिंगरप्रिंट रीडर और एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिये जाने की उम्मीद है. टेक्नो के इस फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा. सेल्फी के लिए वाॅटरड्रॉप नॉच सपोर्ट मिलेगा. यह फोन MediaTek Helio G37 ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर से लैस होगा. इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी. साथ ही, 128GB स्टोरेज और 6GB रैम दिया जा सकता है. इसकी रैम को 5GB वर्चुअल रैम के जरिये 11GB तक बढ़ाया जा सकेगा.
ट्विटर पर कंपनी की ओर से शेयर किये गए डीटेल के अनुसार, टेक्नो स्पार्क 9 स्मार्टफोन को 18 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. Amazon पर Tecno Spark 9 के लिए एक माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है, जिसमें डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और Amazon उपलब्धता की जानकारी दी गई है. इस फोन को दो कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें स्काई मिरर और इन्फिनिटी ब्लैक शामिल है. भारत में टेक्नो स्पार्क 9 की कीमत 10,000 रुपये से शुरू होगी.