Best Electric Bike in India: देश भर में लगातार बढ़ रहे फ्यूल की कीमतों ने आम जनता को परेशान करके रख दिया है. हर चीज महंगी होती जा रही है और इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. पेट्रोल जो कभी 70 रुपये प्रति लीटर था आज 100 का आंकड़ा पार कर चुका है. आप भले ही किसी और चीज में पैसे न बचा पाएं लेकिन अपने ट्रैवल कॉस्ट में जरूर बचत कर सकते हैं. आप अगर चाहें तो इलेक्ट्रिक बाइक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये बाइक्स पर्यावरण के लिए भी सही होते हैं और आपके जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं डालते हैं. आज हम आपको ऐसे इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं जिनको आप सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक चला सकेंगे.
Revolt RV300 एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपको सिंगल चार्ज में लम्बी रेंज देने में सक्षम है.इस बाइक का डिजाइन भी काफी आकर्षक है. इस बाइक में कंपनी ने 2.7kWh लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है और इसी के साथ 1500W की हब माउंटेड मोटर का भी इस्तेमाल किया गया है. इस इलेक्ट्रिक बाइक के रेंज की बात करें तो यह बाइक सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. इस बाइक की शुरूआती कीमत 94,999 रुपये रखी गयी है.
इस बाइक को हाल ही में लॉन्च किय गया है. इस बाइक में आपको काफी आकर्षक और अग्रेसिव डिजाइन देखने को मिल जाता है. इस बाइक को कंपनी ने सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके बैटरी पैक पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने 4.4kWh लिथियम आयन बैटरी पैकका इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें 10W पावर मोटर को भी जोड़ा गया है. यह IPMSM तकनीक पर काम करता है. इस बाइक की रेंज की बात करें तो इसमें आपको सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से मिल जाएगी. इस बाइक में आपको 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिल जाएगी. इस बाइक के लिए आपको 1.02 लाख रुपये ऑन रोड चुकाने पड़ेंगे.
Also Read: Fastest Electric Bike: आ गई भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेगी 150Km की रेंज और 120Km टॉप स्पीड, जानें कीमत
यह एक Electric Cruzer बाइक है. इसके डिजाइन और लम्बी रेंज के लिए इस बाइक को हमने इस लिस्ट में रखा है. इस बाइक को भी कंपनी ने सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है. Komaki Ranger में कंपनी ने 72V, 50Ah वाला लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. इसके बैटरी को 4000W की BLDC मोटर के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक के रेंज की बात करें तो इस बाइक को आप फुल चार्ज करके आसानी से 200 किलोमीटर तक चला सकेंगे. इस लिस्ट में यह बाइक सबसे महंगी बाइक है. इस बाइक के लिए आपको ऑन रोड 1.68 लाख रूपये चुकाने पड़ेंगे.