15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio 5G से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब, यहां जानें विस्तार से

Reliance Jio जल्द ही भारत में अपनी 5G सर्विस पेश करने वाली है. उम्मीद है कि कंपनी इस सर्विस को इसी सा दिवाली के दौरान लॉन्च कर दे. इस स्टोरी में हम आपको Jio 5G से जुड़ी 5 बातें बताने वाले हैं जिनके बारे में शायद आपको पता न हो.

Reliance Jio 5G: लगभग 2 महीने पहले 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की गयी थी. इस नीलामी में Reliance Jio, Bharati Airtel, Vodafone Idea और Adani ग्रुप ने हिस्सा लिया था. नीलामी के दौरान Reliance Jio ने सबसे ज्यादा बोली लगायी और सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम भी अपने नाम किये. इस स्टोरी में हम आपको Reliance Jio 5G सर्विस से जुड़ी 5 खास बातों को बताने वाले हैं. बता दें Jio 5G मेड इन इंडिया होगी और इसकी स्पीड भी काफी फास्ट होने वाली है.

Jio 5G Launch Date 

रिपोर्ट्स की मानें तो रिलायंस भारत में अपनी 5G सर्विस इसी साल दिवाली के दौरान लॉन्च कर देगी. पहले इस सर्विस को प्रमुख शहर और महानगरों तक पहुंचाया जाएगा. उसके बाद 18 महीनों के अंदर यह सर्विस दूसरे शहरों तक भी पहुंचा दी जाएगी. प्रमुख शहरों की सूची में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई शामिल हैं. दिसंबर 2023 तक हम इस सर्विस का इस्तेमाल भारत के कोने-कोने में कर सकेंगे.

Jio 5G Price 

4G की तुलना में 5G सर्विसेज के लिए आपको ज्यादा पैसे नहीं चुकाने पड़ेंगे. Jio 5G की कीमत आम आदमी के जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालेगी. Jio 5G की कीमतों के बारे में बताते हुए Mukesh Ambani ने कहा कि- 5G Plans को कीमत उतनी ही होगी जितने में एक आम आदमी भी इस सर्विस का इस्तेमाल कर सके.

Also Read: 5G सर्विस सबसे पहले कहां होगी शुरू? जानें
Jio 5G Speed 

Jio 5G सर्विस को कंपनी ने Jio True 5G के नाम से लॉन्च करने की बात कही है. 5G लॉन्च के समय ही कंपनी ने बताया है कि 5G ट्रायल्स के दौरान कंपनी को बड़ी सफलता मिली है. ट्रायल्स के दौरान कंपनी को डाउनलोड स्पीड में 1Gbps से ज्यादा की स्पीड मिल चुकी है. कंपनी की मानें तो 5G सर्विस यूजर्स को बेहतर और हाई स्पीड ऑनलाईन वीडियो स्ट्रीमिंग, डाउनलोडिंग/अपलोडिंग और वीडियो कॉलिंग की सुविधा मुहैय्या कराएगा. इस वजह से यूजर्स का एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा.

Also Read: JIO Airtel 5G का ट्रायल शुरू, 2026 तक भारत में 33 करोड़ लोगों तक पहुंच जाएगा 5जी, तेजी से बढ़ेगी डेटा खपत
Jio 5G Coverage  

Reliance अपने 5G सर्विस को स्टैंड अलोन (SA) टेक्नोलॉजी पर पेश करेगी. इस टेक्नोलॉजी की वजह से Jio 5G नेटवर्क उत्तम क्वॉलिटी में बेहतर कवरेज प्रदान कर सकेगा. ध्यान में रखने वाली बात है कि डुअल मोड 5G यानी SA/NSA 5G की तुलना में सिर्फ SA 5G इस्तेमाल करने पर नेटवर्क कैपेसिटी कई प्रतिशत तक बढ़ जाती है. बता दें Jio द्वारा Mid Band 5G Spectrum का इस्तेमाल किये जाने पर ये दोनों मिलकर नेटवर्क और कवरेज का जबरदस्त बूस्ट देने की क्षमता रखते हैं.

Made In India Jio 5G

Reliance द्वारा लायी गयी Jio 5G सर्विस पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगी. रिलायंस ने देश के हर कोने पर अपनी सर्विस को बेहतर तरीके से पहुंचाने के लिए Meta (Facebook), Google, Microsoft, Intel, Ericsson, Nokia, Samsung, Cisco और Qualcomm जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें