15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top 5 Best Mileage bikes: मात्र 55,000 हजार से शुरू होने वाली इन पांच बाइक्स की माइलेज का पूरा देश है दीवाना

Top 5 Best Mileage bikes: अगर आप एक बेस्ट माइलेज बाइक ढूंढ रहे हैं और आपका बजट भी कम हैं तो आज हम आपको 5 ऐसी बाइक्स के बारे में बताएंगे जो माइलेज में तो अव्वल हैं मगर कीमत में सबसे कम है.

Hero Honda Splendor
Undefined
Top 5 best mileage bikes: मात्र 55,000 हजार से शुरू होने वाली इन पांच बाइक्स की माइलेज का पूरा देश है दीवाना 6

Hero Honda Splendor: देश की सबसे ज्यादा‌ बिकने वाली बाइक स्पलेंडर आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्‍शन हो सकता है. बाइक में दमदार 97.2 सीसी का इंजन दिया जाता है जो 8.02 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. बाइक के माइलेज की बात की जाए तो ये 70 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का एवरेज निकालती है. इसकी कीमत 73060 रुपये से शुरू होकर 84411 रुपये एक्स शोरूम तक है.

Hero HF 100
Undefined
Top 5 best mileage bikes: मात्र 55,000 हजार से शुरू होने वाली इन पांच बाइक्स की माइलेज का पूरा देश है दीवाना 7

Hero HF 100: हीरो की ही एक और मोटरसाइकिल ऐसी है जो आपको सबसे ज्यादा किफायती पड़ेगी. ये है हीरो एचएफ 100. मोटरसाइकिल की कीमत केवल 57,238 रुपये एक्स शोरूम है. मोटरसाइकिल में 97.2 सीसी का फ्यूल इंजेक्‍शन टेक्नोलॉजी से लैस इंजन दिया जाता है. ये बाइक 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑफर की जाती है. बाइक का माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा है. बाइक किक स्टार्ट के साथ ही सेल्फ स्टार्ट के वेरिएंट में भी ऑफर की जाती है.

Bajaj CT 100
Undefined
Top 5 best mileage bikes: मात्र 55,000 हजार से शुरू होने वाली इन पांच बाइक्स की माइलेज का पूरा देश है दीवाना 8

Bajaj CT 100: बेस्ट माइलेज बाइक्स में बजाजा की सीटी 100 को पहले नंबर पर रखा जाए तो गलत नहीं होगा. बाइक में 102 सीसी का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. बाइक का माइलेज 75 किलोमीटर प्रति लीटर का क्लेम किया जाता है. इसकी कीमत की बात की जाए तो ये केवल 52628 रुपये एक्स शोरूम है. मोटरसाइकिल में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक आता है.

Honda Shine 100
Undefined
Top 5 best mileage bikes: मात्र 55,000 हजार से शुरू होने वाली इन पांच बाइक्स की माइलेज का पूरा देश है दीवाना 9

Honda Shine 100: किफायती मोटरसाइकिलों की इस लिस्ट में एक और शानदार बाइक इसी साल होंडा ने भी जोड़ दी है. हाल ही में लॉन्च हुई होंडा शाइन 100 का माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है. बाइक में कंपनी ने 98.8 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया है. ये इंजन 7.2 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. मोटरसाइकिल की कीमत 65,001 रुपये एक्स शोरूम है.

Bajaj Platina
Undefined
Top 5 best mileage bikes: मात्र 55,000 हजार से शुरू होने वाली इन पांच बाइक्स की माइलेज का पूरा देश है दीवाना 10

Bajaj Platina: बजाज की एक और मोटरसाइकिल अपने माइलेज के लिए लंबे समय से फेमस है और बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाती है. प्लेटिना में भी सीटी 100 की ही तरह 102 सीसी का इंजन दिया जाता है. इस बाइक का माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा आता है. बजाज प्लेटिना की कीमत 65,943 रुपये एक्स शोरूम है. बाइक में आपको सेल्फ स्टार्ट का भी ऑप्‍शन मिलता है.

Also Read: Pulsar N150 Launch: दुर्गा पूजा से ठीक पहले लॉन्च हुई पल्सर N150, जानिए बाइक से जुड़ी हर डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें