18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 हजार रुपये से सस्ता 5 Star AC ढूंढ रहे हैं, तो ये ऑफर्स आपके लिए हैं

Top 5 Star AC Under Rs 30000: अगर आपको कम बजट में 5 Star AC खरीदना चाहते हैं, तो हम यहां बता रहे हैं बेस्ट ऑप्शंस के बारे में और इसमें Split AC और Window AC दोनों शामिल हैं.

5 Star AC Under Rs 30000 : चिलचिलाती गर्मी के बीच अगर आप महंगी बिजली के डर से नया AC खरीदने से परहेज कर रहे हैं, तो आपके पास 5 Star AC का ऑप्शन है. 5 Star AC को खरीदने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने हैं. आप कम बजट में भी 5 Star AC खरीद सकते हैं. हम आपको बताते हैं किफायती 5 Star AC के बेस्ट ऑप्शंस के बारे में, जिन्हें आप बिना ज्यादा बिजली खर्च किये भी आराम से AC यूज कर सकते हैं.

स्टार्स पर ध्यान देना जरूरी

ऑफर के चक्कर में अक्सर लोग सस्ता होने की वजह से AC खरीद लेते हैं. इन एयर कंडीशनर्स पर दिये गए स्टार्स पर ध्यान देना जरूरी होता है. टीवी, फ्रिज और एसी जैसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर स्टार का स्टिकर लगा होता है, जो यह बताता है कि वह कितनी बिजली की खपत करता है. जितने ज्यादा स्टार, यानी उतनी कम बिजली की खपत. हालांकि, ज्यादा स्टार वाले अप्लाएंसेज महंगे होते हैं लेकिन अभी 30,000 से कम में भी 5 Star AC उपलब्ध हैं. आप इसे आसानी से ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Also Read: Flipkart Sale: 10 हजार रुपये की रेंज में खरीदें स्मार्ट टीवी, वनप्लस रियलमी सैमसंग ब्रांड्स पर शानदार छूट
Hitachi 1.5 Ton 5 Star Window AC

30 हजार रुपये की रेंज में आप विंडो एसी भी ले सकते हैं. Hitachi 1.5 Ton 5 Star Window AC को आप ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं. कंपनी का दावा है यह विंडो एसी 52 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी कमरे को कूल रख सकता है. यह अमेजन पर 33,490 रुपये में लिस्ट किया गया है, लेकिन आप इसे एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट के साथ 30 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं.

Amazon Basics 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

यह 5 Star Inverter Split AC ई-कॉमर्स साइट Amazon पर है. इसमें फोर स्टेज फिल्टरेशन सिस्टम दिया गया है. इसमें फास्टर कूलिंग टेक्नोलॉजी के लिए कई मोड्स दिये गए हैं. इसे अमेजन पर 32,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. लेकिन, बैंक ऑफर के साथ इसपर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही, इस पर 5000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी हैं, जिससे इसकी कीमत 25,999 रुपये हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें