15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Alto, Swift, Dzire, Creta, Venue: सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में Maruti और Hyundai ने मार ली बाजी, यहां देखें Top 10 Cars Sales Figures

Top Selling Cars in India 2021: भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ऑल्टो (Alto) जनवरी 2021 में बेस्ट सेलिंग कार बन कर उभरी है. वहीं, पिछले महीने पहले नंबर पर रही मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है.

Top Selling Cars in India 2021: भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ऑल्टो (Alto) जनवरी 2021 में बेस्ट सेलिंग कार बन कर उभरी है. वहीं, पिछले महीने पहले नंबर पर रही मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है.

देश के ऑटो सेक्टर के लिए नया साल अच्छी खबर लेकर आया है. देश में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में लगभग 17.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते जनवरी महीने में मारुति सुजुकी की छोटी कार Alto को सबसे ज्यादा लोगों ने चुना, तो ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने भी अपना दम दिखाया. जनवरी महीने में बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में आइए जानें-

जनवरी 2021 में टॉप-10 सेलिंग कारों की सूची में 10वें पायदान पर Maruti Brezza रही है. कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है. इस दौरान इसके 10,623 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल के जनवरी महीने से 4.82% ज्यादा है. बीते साल जनवरी महीने में 10,134 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

Also Read: Maruti Suzuki Swift की बाजार में धूम, 15 साल में 23 लाख यूनिट की हुई सेल

Hyundai Nios नौंवे पायदान पर रही इस हैचबैक कार की कुल 10,865 यूनिट्स बिकी हैं, जो पिछले साल के जनवरी महीने के मुकाबले 23.82% ज्यादा है. पिछले साल जनवरी महीने में इसकी 8,774 यूनिट्स बिकी थी.

Maruti Suzuki की MPV Maruti Eeco आठवें पोजिशन पर रही है. पिछले साल जनवरी महीने में इसकी बिक्री 12,324 यूनिट्स थी, जो 5.22% घटकर अब 11,680 यूनिट्स पर आ चुकी है.

Hyundai Venue ने जनवरी महीने में 74.94% की ग्रोथ दर्ज की है. यह कॉम्पैक्ट SUV सातवें स्थान पर रही है. जनवरी 2021 में इसके 11,779 यूनिट्स की बिक्री हुई, पिछले साल जनवरी महीने में यह आंकड़ा 6,733 यूनिट्स था.

Also Read: Best Selling Car: भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौन सी है? Maruti, Hyundai, Kia की इन कारों को Top 10 में मिली जगह

Hyundai Creta देश की छठी सबसे ज्यादा बिकनेवाली कार बनी है. इसके साथ ही यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार भी बनी है. पिछले साल जनवरी महीने की तुलना में इस साल जनवरी में इसकी बिक्री 6,900 यूनिट्स से 78.02% बढ़कर 12,284 यूनिट्स हो गई है. पिछले साल के मार्च महीने में कंपनी ने इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था.

Best Selling Car के मामले में टॉप 5 में मारुति सुजुकी का ही कब्जा रहा है. कंपनी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान कार Dzire कुल 15,125 यूनिट्स के साथ पांचवे पायदान पर रही है. वैसे इसकी बिक्री में 32.49% की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल जनवरी महीने में इसकी 22,406 यूनिट्स बिकी थीं. वहीं, Maruti Baleno 16,648 यूनिट्स सेल्स के साथ चौथे पोजिशन पर है.

Maruti WagonR ने बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर कब्जा जमाया है. जनवरी 2021 में कंपनी ने इसके 17,165 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल के मुकाबले 12.69% ज्यादा है. पिछले साल के जनवरी महीने में कंपनी ने इसके 15,232 यूनिट्स बेची थीं.

Maruti Alto ने एक बार फिर से अपनी ही कंपनी की Swift हैचबैक कार को बिक्री के मामले में पीछे छाेड़ कर पहले पायदान पर कब्जा जमाया है. Maruti Suzuki ने बीते जनवरी महीने में Alto के 18,260 यूनिट्स की बिक्री की. वहीं 17,180 यूनिट्स के साथ मारुति स्विफ्ट दूसरे पायदान पर रही है.

Also Read: Best Family Car under 5 Lakhs: 5 लाख से कम बजट में बेस्ट हैं ये फैमिली कारें, फीचर्स भी जबरदस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें