Best Selling Electric Cars In India: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार्स की डिमांड दिन प्रतिदिन काफई तेजी से बढ़ती जा रही है. लोग पेट्रोल/डीजल इंजन को छोड़कर अपना रुख इलेक्ट्रिक कार्स की तरफ मोड़ रहे हैं. ऐसा होना लाजमी भी है. दरअसल बीते कुछ समय से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. आम आदमी महंगाई के बोझ के तले बुरी तरह से डूब चुका है और खुद के लिए सस्ते विकल्प की तलाश में है. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तुलना अगर हम फ्यूल से चलने वाली कार्स से करें तो इनको चलाने का खर्च फ्यूल पर चलने वाली कार्स से कम आता है. और भारत में इलेक्ट्रिक कार्स की डिमांड बढ़ने के पीछे यह भी एक मुख्य कारण है. इस स्टोरी में हम आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक कार्स के बारे में बताने वाले हैं.
हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर Tata की Nexon EV और Tata की ही Tigor EV है. भारत में टाटा की इन दोनों ही कार्स लोगों के बीच काफी पसंद किये जाते हैं. लोग इन दोनों ही कार्स को इनके फीचर्स, सेफ्टी रेटिंग और रेंज की वजह से पसंद करते हैं. आपको बता दें कंपनी ने जून के महीने में इन दोनों ही कार्स के 3,089 यूनिट्स बेचे थे. Tata की इन दोनों ही कार्स ने भारतीय मार्केट को पूरी तरह से पकड़ के रखा हुआ है. मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक कार्स के शेयर पर नजर डालें तो इन दोनों कार्स के पास मार्केट का कुल 87.70 प्रतिशत शेयर मौजूद है. Tata ने इस साल मार्केट में 365.56 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है.
इस लिस्ट में दूसरी कार MG मोटर्स की ZS EV है. MG ने हाल ही में भारत में अपने ZS EV को लॉन्च किया था. लॉन्च होने के बाद यह कार लोगों के बीच काफी पसंद की जाने लगी. कंपनी ने जून के महीने में इस कार के कुल 232 यूनिट्स बेचे है. कंपनी ने 2021 में इस कार के कुल 160 यूनिट्स ही बेच सकी थी. पिछले साल से अगर इसकी तुलना की जाए तो यह 45 प्रतिशत ज्यादा है. MG ZS EV मार्केट शेयर पर नजर डालें तो यह 7.51 प्रतिशत है.
Hyundai की Kona EV इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. Hyundai ने जून के महीने इस कार के कुल 52 यूनिट्स बेचे है. अगर 2021 से इसकी तुलना की जाए तो कंपनी ने इसके केवल 12 यूनिट्स बेचे थे.अगर हम Hyundai Kona की इलेक्ट्रिक कार के मार्केट शेयर पर नजर डालें तो यह कुल 1.68 प्रतिशत है.