11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki Brezza को टक्कर देने वाली Toyota की यह SUV मिल रही 60 हजार रुपये सस्ती

Maruti Suzuki Brezza को टक्कर देने वाली Toyota की यह SUV मिल रही 60 हजार रुपये सस्ती Toyota Urban Cruiser एक कॉम्पैक्ट SUV है, जिसका भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Brezza और Hyundai Venue जैसी गाड़ियों से है.

Toyota Festive Offers: त्योहार का सीजन शुरू हो गया है. ऑटोमोबाइल बाजार में हलचल शुरू हो गयी है. विश्वकर्मा पूजा, दुर्गोत्सव व धनतेरस (दीपावली) को लेकर बुकिंग शुरू हो गयी है. कुछ मॉडल में तीन माह की वेटिंग है, तो कुछ की ऑन स्पॉट बुकिंग पर डिलीवरी मिल रही है. त्योहार को खास बनाने के लिए लोग प्लानिंग कर रहे हैं. कोई नयी कार लेने का मन बना रहा है, तो कोई अपनी मनपसंद आशियाना. इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर फोकस है. अपनी पॉकेट के अनुसार लोग बजट भी तैयार करने लगे हैं. कुछ लोग शोरूम की ओर रुख कर रहे हैं. प्रभात खबर आपकी सहुलियत के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर पर विशेष कवरेज प्रस्तुत कर रहा है. मसलन, कंपनी के पास कौन-कौन सा मॉडल है. एक्स शोरूम प्राइज क्या है. मॉडल में क्या-क्या ऑफर चल रहा है. मॉडल की क्या-क्या विशेषता है. आज की शृंखला में टोयोटा कंपनी के सभी मॉडल के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी.

Toyota Glanza

लोअर सेगमेंट में Toyota Glanza की खूब डिमांड है. पावर विंडाे, पावर स्टेयरिंग, एसी, हीटर, रिवर्स कैमरा के अलावा एलडी प्रोजेक्टर लैंप है. गाड़ी में एप्पल कार प्ले है. स्मार्ट लुक के साथ इंटीरियर भी काफी अच्छा है. 22 किलोमीटर प्रतिलीटर माइलेज है. दुर्गोत्सव में 22 गाड़ियों की बुकिंग है. ग्लैंजा पर एक माह की वेटिंग चल रही है. इस गाड़ी में किसी तरह का ऑफर नहीं है.

Urban Cruiser

Toyota Urban Cruiser को मिनी एसयूवी भी कहा जाता है. स्मार्ट लुक के साथ स्मूथ ड्राइविंग है. पावर विंडो, पावर स्टेयरिंग के साथ एसी, हीटर, रिवर्स कैमरा के अलावा भी कई फीचर हैं. खूबसूरत मॉडल के साथ इंटीरियर भी काफी अच्छा है. एक लीटर में सिटी में 16 व हाइवे में 18 किलोमीटर का माइलेज मिल जाता है. दुर्गोत्सव में 25 गाड़ियों की बुकिंग है. इस मॉडल पर 60 हजार तक की छूट है.

दुर्गा पूजा के दौरान लॉन्च होगी Hyryder

दुर्गोत्सव में बैटरी कार अरबन क्रूजर हाइ राइडर लॉन्च होगी. टोयोटा की यह नयी मॉडल है. दुर्गोत्सव में पहली मॉडल लॉन्च की जा रही है. इसके बाद अन्य मॉडल बैटरी सेगमेंट में आने लगेगी. लॉन्चिंग से पहले ही 70 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है.

Toyota Fortuner

Toyota Fortuner की भी खूब डिमांड है. दुर्गोत्सव को लेकर 50 गाड़ियों की बुकिंग है. इसपर तीन माह की वेटिंग चल रही है. इस मॉडल में किसी तरह का ऑफर नहीं है. शॉकर सस्पेंशन काफी कम्फर्टेबल है. एक लीटर में दस किलोमीटर का एवरेज है. इसमें कई फीचर दिये गये हैं. स्मूथ ड्राइविंग के साथ आरामदेह गाड़ी है.

Toyota Innova

Toyota Innova के क्या कहने. वैल्यू फोर मनी के नाम से चर्चित इस वाहन पर एक माह की वेटिंग चल रही है. सात-आठ सीटर वाहन है. स्मूथ ड्राइविंग के साथ यह वाहन सफर को आरामदेह बनाता है. एक लीटर में 12 किलोमीटर का एवरेज है. दुर्गोत्सव को ले 35 गाड़ियों की बुकिंग है. इस मॉडल में किसी तरह का ऑफर नहीं है. एलॉय व्हील सहित कई तरह के फीचर हैं.

Toyota की गाड़ियों की एक्स शोरूम कीमत 

  • Glanza: 7.58 – 9.99 लाख

  • Urban Cruiser: 9.02 – 11.02 लाख

  • Innova:17.86 – 23.92 लाख

  • Fortuner: 34.90 – 49.57 लाख

आपको बताते चलें कि ऊपर बताई गयी गाड़ियों की कीमत, डिस्काउंट और ऑफर्स, मॉडल्स और शहर के हिसाब से अलग अलग हो सकते हैं. ऐसे में अपनी पसंद की कार चुनने से पहले नजदीकी डीलरशिप पर जरूर संपर्क कर लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें