16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Toyota Fortuner TRD लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सारी खूबियां

Toyota Fortuner TRD Limited Edition, Toyota Fortuner TRD, Toyota Fortuner TRD Price, Toyota Fortuner TRD Features, new car launches, Automobile: Toyota Fortuner का TRD Limited Edition मॉडल भारत में लॉन्च हो गया है. यह सिर्फ डीजल इंजन और दो वेरियंट के साथ आई है. ग्राहक कंपनी की डीलरशिप पर जाकर Fortuner TRD लिमिटेड एडिशन की बुकिंग कर सकते हैं.

Toyota Fortuner TRD Limited Edition Launch, Price, Specifications: Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने भारत में स्पोर्टी लुक वाली Toyota Fortuner TRD Limited Edition लॉन्च की है. Toyota Fortuner TRD सिर्फ डीजल इंजन और दो वेरिएंट्स के साथ भारतीय बाजार में मिलेगी.

फॉर्च्यूनर TRD एडिशन को टोयोटा रेसिंग डेवलपमेंट (TRD) ने डिजाइन किया है. Toyota Fortuner के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में TRD लिमिटेड एडिशन का लुक ज्यादा स्पोर्टी है. इसके साथ ही यह एसयूवी कुछ नये फीचर्स से लैस होकर आयी है.

Toyota Fortuner TRD Limited Edition के फीचर्स की बात करें, तो यह कार स्पेशल टेक्नोलॉजी पैकेज के तहत डिजिटल हाई-टेक ऑप्शनल एसेसरीज की एक रेंज के साथ आती है. इस पैकेज में हेड-अप डिस्प्ले (HUD), टायर प्रेशर मॉनिटर (TPMS), डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR), वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और वेलकम डोर लैंप जैसे फीचर्स शामिल हैं. साथ ही, इसे एयर आयोनाइजर भी मिलता है जो भारत में पहली बार टोयोटा की कार में मिल रहा है.

Also Read: Urban Cruiser SUV को फेस्टिव सीजन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही Toyota

नयी फॉर्च्यूनर TRD में एलईडी डीआरएलएस के साथ डस्क सेंसिंग बाइ-बीम एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिये गए हैं. इस कार में क्रोम प्लेटेड डोर हैंडल और विंडो बेल्ट-लाइन, एलईडी फॉग लैंप और रियर कॉम्बिनेशन लैंप, ड्यूल टोन रूफ, चारकोल ब्लैक आर18 अलॉय व्हील, ऑटो फोल्ड ORVM और बहुत से फीचर्स मिलते हैं.

सुरक्षा के लिए नयी फॉर्च्यूनर TRD में 7 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, इमर्जेंसी ब्रेक सिग्नल और इमर्जेंसी अनलॉक के साथ स्पीड ऑटो लॉक, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, दूसरी लाइन में Isofix और टीथर एंकर जैसे कई फीचर मिलते हैं.

स्पेशल एडिशन फॉर्च्यूनर में 2.8-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 3,400 rpm पर 130 Kw (177 PS) का पावर और 1600 – 2400 rpm पर 450 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन में सिक्वेंशियल और पेडल शिफ्ट के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इसे ऑटोमैटिक आइडलिंग स्टॉप / स्टार्ट फंक्शन के साथ पेश किया गया है.

Also Read: Maruti की सबसे सस्ती कार पर 39000 रुपये का बंपर डिस्काउंट

Fortuner TRD 4×2 AT ट्रिम की कीमत 34.98 लाख रुपये और Fortuner TRD 4×4 AT की कीमत 36.88 लाख रुपये रखी गई है. टोयोटा फॉर्च्यूनर TRD लिमिटेड एडिशन की बुकिंग कंपनी की डीलरशिप पर शुरू हो गई है.

Toyota Fortuner TRD का सीधा मुकाबला फोर्ड एंडेवर से होगा, क्योंकि सही मायने में यही एक ऐसी SUV है जो इसे कड़ी टक्कर देती है. इसकी कीमत 29.99 लाख रुपये से शुरू होकर 34.45 लाख रुपये तक जाती है. एंडेवर के अलावा इस गाड़ी का मुकाबला इसुजु MU-X, फोक्सवैगन टिगुआन, स्कोडा कोडिएक और होंडा सीआर-वी जैसी SUV गाड़ियों से भी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें