Toyota Hilux Price: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारत में अपना एडवेंचर स्टाइल पिकअप ट्रक लॉन्च कर दिया है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 33.99 लाख रुपये से शुरू होकर 36.80 लाख रुपये तक जाती है. टोयोटा हिलक्स IMV2 प्लैटफॉर्म पर आधारित एक लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक है. इसका इस्तेमाल ऑफ-रोडिंग के लिए भी हो सकेगा. यह प्लैटफॉर्म इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर को भी सपोर्ट करता है.
हिलक्स को 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फुल एलईडी इल्यूमिनेशन, पावर्ड ड्राइवर सीट, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाओं के साथ उतारा गया है. सवारी की सुरक्षा के लिए हिलक्स में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, सात एयरबैग तक, हिल-असिस्ट कंट्रोल, वाहन स्थिरता नियंत्रण और एक रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं. Hilux को केवल एक डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. यह एक 2.8-litre डीजल इंजन है, जो अधिकतम 204hp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आया है.
Also Read: Maruti Baleno के बाद Toyota Glanza भी नये अंदाज में आयी, जानें कीमत और खूबियां
टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक अब तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है- 4×4 एमटी स्टैंडर्ड, 4×4 एमटी हाई और 4×4 एटी हाई. 4×4 एमटी स्टैंडर्ड की कीमत 33 लाख 99 हजार रुपये है. 4×4 एमटी हाई की कीमत 35.80 लाख रुपये है, जबकि हाई 4×4 AT की कीमत 36.80 लाख रुपये तय की गई है. हिलक्स भारत में पांच सिंगल-टोन पेंट शेड्स- इमोशनल रेड, ग्रे मैटेलिक, व्हाइट पर्ल सीएस, सिल्वर मैटेलिक और सुपर व्हाइट कलर में उपलब्ध है. अधिकृत डीलरशिप पर 1 लाख रुपये देकर इसे बुक किया जा सकता है. वहीं, ऑनलाइन खरीदार 50,000 रुपये देकर हिलक्स को प्री-बुक कर सकते हैं.
Also Read: Fortuner से लेकर Innova Crysta तक, Toyota की गाड़ियां होंगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत