20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Toyota Innova HyCross से उठा पर्दा, जनवरी 2023 से डिलीवरी की शुरुआत, पाएं कीमत और फीचर्स की डिटेल्स

Toyota ने आज भारत में अपनी लेटेस्ट MPV सेगमेंट की Innova HyCross से पर्दा उठा दिया है. इस कार की डिलीवरी कंपनी साल 2023 के जनवरी महीने से शुरू करेगी. अगर आप Innova HyCross MPV खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आज हमने इस कार के फीचर्स और इंजन से जुड़ी सभी जानकारी आपको देने की कोशिश की है.

Toyota Innova HyCross Unveiled: टोयोटा ने आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद आज भारत में अपनी लेटेस्ट Innova HyCross से पर्दा उठा दिया है. जानकारी के लिए बता दें यह इस कार की पांचवी जेनरेशन है और कंपनी की तरफ से पहली कार है जिसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ मिल जाता है. इस कार की डिलीवरी जनवरी के महीने से शुरू की जाएगी. अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको इस कार के बारे में जानने में काफी आसानी हो जाएगी. इस स्टोरी में हमने इस कार के इंजन और फीचर्स से जुड़ी सभी तरह की जानकारी देने की कोशिश की है.

Toyota Innova HyCross Engine

Toyota Innova HyCross के इंजन की बात करें तो इसे सिर्फ 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है. इस इंजन में कंपनी ने पांचवी जनरेशन के फुल हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल किया है. यह एक काफी पावरफुल इंजन है और इसके पावर आउटपुट की बात करें तो यह हाइब्रिड इंजन 186Ps की पावर जेनरेट कर सकता है. वहीं इसका नॉन हाइब्रिड इंजन 174nm की पावर और 197nm की पीक टॉर्क कर सकता है. इन दोनों ही इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल जाता है.

Also Read: Maruti Suzuki Eeco 2022 अपडेटेड अवतार में हुई लॉन्च, यहां पाएं कीमत और फीचर्स की डिटेल्स
Toyota Innova HyCross Features

Toyota Innova HyCross के फीचर्स की लिस्ट काफी लम्बी है. अब इस कार में कंपनी ने 10 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्रॉइड ऑटो एंड एपल कारप्ले सपोर्ट, वर्टिकली स्टैक्ड सेंटर कंसोल, पैनोरमिक सनरूफ, 7 सीटर और 8 सीटर ऑप्शन, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री व्यू कैमरा, डैशबोर्ड और डोर पैनल पर फॉक्स वुड और एल्युमिनियम फिनिश, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट्स, फॉक्स वुड और एल्युमिनियम फिनिश, दूसरे रॉ के लिए ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और मल्टी ड्राइव मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं. Toyota Innova HyCross के सेफ्टी फीचर्स पर नजर डालें तो इस MPV में ADAS, लेन कीपिंग असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, EBD विद ABS और चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक का सपोर्ट भी दिया गया है.

Toyota Innova HyCross Price

रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इस कार की शुरूआती कीमत 17 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है. वहीं Toyota Innova HyCross को बुक करने के लिए आपको 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट जमा करना होगा. आप अगर चाहें तो इसे ऑफिशियल वेबसाइट से ही बुक कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें