12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO : 1960 की J60 सीरीज लैंड क्रूजर से प्रेरित है टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो, जानें इसकी खासियत

टोयोटा ने 2024 के लिए नई पीढ़ी के लैंड क्रूजर प्राडो से पर्दा उठा दिया है. एसयूवी एक ऑफ-रोडर के रूप में लौटी है. यह शुरुआत तीन साल के अंतराल के बाद उत्तरी अमेरिकी बाजार में 'लैंड क्रूजर' नेमप्लेट की वापसी का भी प्रतीक है. टोयोटा ने यह खुलासा नहीं किया है कि 2024 प्राडो भारतीय बाजार में कब आएगी.

टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो 1960 के दशक की J60 सीरीज लैंड क्रूजर से प्रेरित है. इसे हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन या डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. यह उस बाजार पर निर्भर करेगा, जहां इसे बेचा जा रहा है. टोयोटा ने 2024 के लिए नई पीढ़ी के लैंड क्रूजर प्राडो से पर्दा उठा दिया है. एसयूवी एक ऑफ-रोडर के रूप में लौटी है. यह शुरुआत तीन साल के अंतराल के बाद उत्तरी अमेरिकी बाजार में ‘लैंड क्रूजर’ नेमप्लेट की वापसी का भी प्रतीक है. फिलहाल, टोयोटा ने यह खुलासा नहीं किया है कि 2024 प्राडो भारतीय बाजार में कब आएगी.

Undefined
Photo : 1960 की j60 सीरीज लैंड क्रूजर से प्रेरित है टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो, जानें इसकी खासियत 7

लैंड क्रूजर में सबसे बड़ा बदलाव इसके डिजाइन में है, जिसे 2024 के लिए महत्वपूर्ण रूप से नया रूप दिया गया है. यह 1960 के दशक की J60 सीरीज लैंड क्रूज़र से प्रेरित है. डिजाइन काफी बॉक्स जैसा और उद्देश्य से बनाया गया है.

Undefined
Photo : 1960 की j60 सीरीज लैंड क्रूजर से प्रेरित है टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो, जानें इसकी खासियत 8

टोयोटा की नई एसयूवी लैंड क्रूजर प्राडो के फिफ्थ जेनरनेशन के डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में ‘एग क्रेट डिज़ाइन’ के साथ एक आयताकार ग्रिल, टोयोटा बैज दिया गया है. इसके रियर में टेलगेट और हल्के से उभरे हुए टेल-लैंप्स दिए हैं. हेडलाइट्स पर कई कोण दिखाई देंगे, जो पहले के लैंड क्रूज़र मॉडल J60 जेनरेशन के लुक से मिलती-जुलती है.

Undefined
Photo : 1960 की j60 सीरीज लैंड क्रूजर से प्रेरित है टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो, जानें इसकी खासियत 9

इसके फ्रंट और रियर के फेंडर चौकोर और मोटे दिखाई देते हैं. रियर टेलगेट सीधा है और हल्के से उभरे हुए टेल-लैंप्स को क्लियर-लेंस लुक के साथ रेट्रो डिजाइन मिलता है, जबकि यह लेक्सस जीएक्स के जैसा है. हालांकि, कुछ बॉडी पैनल फिर से डिजाइन किए गए हैं. ऐसा लगता है कि जीएक्स पर देखी गई अपकिकेड विंडो लाइन को नए लैंड क्रूजर प्राडो में ले जाया गया है. हालांकि इंटीरियर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

Undefined
Photo : 1960 की j60 सीरीज लैंड क्रूजर से प्रेरित है टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो, जानें इसकी खासियत 10

टोयोटा की नई एसयूवी लैंड क्रूजर प्राडो के फिफ्थ जेनरेशन की बिक्री नॉर्थ अमेरिका से शुरू की जाएगी. यह लोकप्रिय मॉडल टोयोटा 4 रनर एसयूवी से ऊपर होगी. हालांकि, अमेरिका के कार बाजार में टोयोटा की लैंड क्रूजर 300 और लैंड क्रूजर 200 उत्तरी अमेरिका के बाजार में पेश नहीं की गई, जबकि भारत और मध्यपूर्व एशिया समेत दुनिया के अन्य बाजारों में इसकी डिमांड काफी है.

Undefined
Photo : 1960 की j60 सीरीज लैंड क्रूजर से प्रेरित है टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो, जानें इसकी खासियत 11

हालांकि, भारत के कार बाजार में टोयोटा की कई गाड़ियों की डिमांड काफी है और अमेरिका में बिक्री शुरू किए जाने के बाद इसके भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

Undefined
Photo : 1960 की j60 सीरीज लैंड क्रूजर से प्रेरित है टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो, जानें इसकी खासियत 12

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें