23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Toyota Urban Cruiser Hyryder से उठा पर्दा, Hyundai Creta से लेगी टक्कर, जानें पूरी खबर

Toyota ने अपने Urban Cruiser Hyryder को लॉन्च कर दिया है. भारत में इस कार का मुकाबला Hyundai Creta से होने वाला है. चलिए इस कार से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

Toyota Urban Cruiser Hyryder India Launch: टोयोटा ने अपने नए अर्बन क्रूजर SUV Hyryder को लॉन्च कर दिया है. इस कार को कंपनी ने Suzuki आर्किटेक्चर पर बनाया है. यह एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार होने वाली है और इसे कंपनी सितम्बर के महीने में लॉन्च कर सकती है. इस कार के ऑफिशियल बुकिंग्स शुरू कर दिए गए हैं और आप इसे 25,000 रूपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं.

Toyota Urban Cruiser Hyryder Engine

Toyota की इस नयी कार में कंपनी ने 1.5L पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड मोटर और 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मोटर का इस्तेमाल किया है. 1.5L पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड मोटर में कंपनी ने पहली बार ऑल व्हील ड्राइव पॉवरट्रेन दिया है और वहीं इसके 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मोटर में फ्रंट व्हील ड्राइवट्रेन दिया गया है. माइल्ड ट्रिम वेरिएंट को E,S,G और V ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है और वहीं इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मोटर को S,G और V ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है. इसका 1.5L माइल्ड हाइब्रिड इंजन 102bhp की पावर जेनरेट कर सकता है. इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है, और वहीं इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन की बात करें तो यह 116bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है और e-CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है.

Toyota Urban Cruiser Hyryder Features

फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ड्यूल टोन इंटीरियर फिनिश, फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले (HUD), डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच लेदर, पैनोरमिक सनरूफ, रियर AC वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, Android auto और Apple carplay सपोर्ट के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर ड्राइवर सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360 डिग्री व्यू कैमरा दिया गया है. इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, EBD के साथ ABS, हिल होल्ड और हिल स्टार्ट, रियर पार्किंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

Also Read: Maruti Suzuki Brezza Vs Hyundai Venue कौन सी है बेहतर, जानें हर एक बात डीटेल से
Toyota Urban Cruiser Hyryder Price

Toyota अपने इस कॉम्पैक्ट SUV को 10.5 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है. इसके टॉप मॉडल की बात करें तो यह करीब 16 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली हो सकती है. भारत में इस कार का मुकाबला Hyundai Creta से होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें