TRAI ask telecom companies for data on recharge pattern of prepaid users in lockdown : टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई (TRAI) ने सभी दूरसंचार कंपनियों से प्रीपेड यूजर्स के मोबाइल रिचार्ज कराने की प्रवृत्ति और तौर तरीकों की जानकारी मांगी है.
न्यूज एजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया समेत अन्य सभी कंपनियों से 24 घंटे के भीतर लॉकडाउन की अवधि के दौरान का आंकड़ा देने के लिए कहा गया है.
Also Read: BSNL Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब बिना रिचार्ज के भी चलता रहेगा मोबाइल
सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि सरकारी कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल को भी ये आंकड़े देने के लिए कहा गया है. इनके मिलने के बाद ट्राई लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ाये जाने की स्थिति में प्रीपेड ग्राहकों को दिये जाने वाले लाभ पर अंतिम निर्णय करेगी.
मालूम हो कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया. इससे पहले लगायी गई 21 दिन की पाबंदी 14 अप्रैल को समाप्त हो गई. इस दौरान दूरसंचार कंपनियों ने जरूरतमंद प्रीपेड ग्राहकों की वैधता अवधि बढ़ाने और अतिरिक्त टॉकटाइम देने जैसे लाभ दिये थे.
Also Read: Jio का धमाका, 100 मिनट की कॉलिंग और SMS मिल रहा मुफ्त
खबर है कि ट्राई ने कंपनियों से ये लाभ उठाने वाले ग्राहकों की संख्या से जुड़ी जानकारी भी मांगी है. साथ ही, उनके बारे में भी बताने को कहा गया है जो सार्वजनिक बंद के दौरान रिचार्ज नहीं करा सके.
मालूम हो कि वोडाफोन आइडिया ने कम आय वाले प्रीपेड ग्राहकों को पहले 17 अप्रैल तक वैधता बढ़ाने और 10 रुपये का टॉकटाइम देने की घोषणा की थी. भारती एयरटेल ने भी अपने आठ करोड़ जरूरतमंद प्रीपेड ग्राहकों को 17 अप्रैल तक वैधता बरकरार रखने और 10 रुपये का टॉकटाइम देने की घोषणा की थी. रिलायंस जियो ने अपने जियो फोन के ग्राहकों को 100 मिनट मुफ्त टॉकटाइम और 100 मुफ्त एसएमएस दिये थे. साथ ही उनकी वैधता 17 अप्रैल तक बढ़ा दी थी.
Also Read: Lockdown के दौरान अगर आप मोबाइल फोन नहीं करा पा रहे रिचार्ज, तो आपके लिए खुशखबरी है…जानें क्या?