14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च की दो सुपर बाइक, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

ब्रिटेन की दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ट्रॉयंफ ने भारत में अपनी दो सुपर बाइक्स को लॉन्च किया है. कंपनी की ओर से स्ट्रीट ट्रिपल 765 आर और आरएस को लॉन्च किया गया है.

नई दिल्ली : बाइक्स के शौकीनों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है. वह यह कि ब्रिटेन की टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ट्रायंफ ने भारत में दो नई सुपर बाइक्स को लॉन्च कर दिया है. खबर यह भी है कि ट्रायंफ ने इन दोनों सुपर बाइक्स को कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट कैटेगरी में लॉन्च किया है. आइए, जानते हैं इन दोनों सुपर बाइक्स की कीमत, फीचर्स सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में…

भारत के बाजार में उतारी गई ये दो सुपर बाइक्स

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन की दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ट्रॉयंफ ने भारत में अपनी दो सुपर बाइक्स को लॉन्च किया है. कंपनी की ओर से स्ट्रीट ट्रिपल 765 आर और आरएस को लॉन्च किया गया है. बताया यह भी जा रहा है कि कंपनी ने लिमिटिड एडिशन मोटो2 वेरिएंट को नहीं लाया है. इसके लिए बाइक्स के शौकीनों को अभी इंतजार करना होगा.

दमदार इंजन

रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि ट्रॉयंफ की स्ट्रीट ट्रिपल 765 आर में कंपनी ने 765 सीसी का इनलाइन तीन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन रखा है. इस इंजन से बाइक को 118.4 बीएचपी और 80 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. वहीं, स्ट्रीट ट्रिपल 765 आरएस में भी यही इंजन दिया गया है, लेकिन इससे बाइक को 128.2 बीएचपी की पावर और 80 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है.

बाइक्स में फीचर्स

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ट्रॉयंफ ने 2023 स्ट्रीट ट्रिपल रेंज में फुल एलईडी लाइटिंग, कार्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, विली कंट्रोल, लिंक्ड ब्रेकिंग सिस्टम, क्विक शिफ्टर, राइडिंग के लिए रोड, रेन, स्पोर्ट और राइडर मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं, आरएस में लैप टाइमर, क्रूज कंट्रोल, पांच इंच टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ, अतिरिक्त ट्रैक राइडिंग मोड मिलता है.

Also Read: Triumph Rocket 3 GT सुपर बाइक भारत में लॉन्च, इसकी कीमत और खूबियां जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

कीमत 10 लाख से अधिक

मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रिटेन की ट्रॉयंफ ने स्ट्रीट ट्रिपल आर की कीमत 10.16 लाख रुपये रखी है और इसके सिल्वर आई वेरिएंट की कीमत 10.43 लाख रुपये होगी. इसके अलावा, आरएस के सिल्वर आईस की कीमत 11.81 लाख रुपये और कार्निवल रेड के साथ कास्मिक येलो की कीमत 12.07 लाख रुपये रखी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें