12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Truecaller का दावा, TRAI का कॉलर डिस्प्ले मैकेनिज्म उसके टक्कर का नहीं

ट्राई जल्द ही एक ऐसा फ्रेमवर्क तैयार करने जा रहा है, जिसमें कॉल करनेवालों का केवाईसी आधारित नाम मोबाईल की स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे ट्रूकॉलर के लिए खतरा बताया जा रहा है.

Truecaller vs TRAI KYC Based Caller ID: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) जल्द ही एक ऐसा फ्रेमवर्क तैयार करने जा रहा है, जिसमें कॉल करनेवालों का केवाईसी आधारित नाम मोबाईल की स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे दुनिया के सबसे पॉपुलर कॉलर आइडेंटिफिकेशन मोबाइल एप्लिकेशंस में से एक ट्रूकॉलर (Truecaller) के लिए खतरा बता या जा रहा है.

ट्रूकॉलर को टक्कर नहीं दे पाएगा ट्राई का सिस्टम

खबर यह है कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI/ट्राई) के कॉलर डिस्प्ले सिस्टम (Caller Display System) को लेकर ट्रूकॉलर चिंतित नहीं है. ट्रूकॉलर के सीईओ एलन मामेदी (Alan Mamedi) ने कहा कि कॉलर की पहचान के लिए TRAI की पहल ट्रूकॉलर से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएगी. कॉलर आईडी ऐप ट्रूकॉलर ने कहा है कि वह ट्राई द्वारा प्रस्तावित केवाईसी-आधारित कॉलर आईडी व्यवस्था को एक ‘प्रतिस्पर्धी सेवा’ के रूप में नहीं देखती है.

इसलिए है महत्वपूर्ण

कंपनी ने कहा कि वह अपनी प्रौद्योगिकी और डेटा की मदद से नंबर की पहचान करने वाली सेवा के अलावा भी कई मुद्दों को हल करती है. इस संबंध में ट्रूकॉलर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक एलन मामेदी ने एक बयान जारी किया है. यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बीते दिनों कहा था कि वह जल्द ही एक ऐसा तंत्र तैयार करने पर परामर्श शुरू करेगा, जिसमें कॉल करने वालों का केवाईसी आधारित नाम मोबाइल की ‘स्क्रीन’ आ जाएगा.

Also Read: TRAI Caller ID: फर्जी कॉल करनेवालों की होगी छुट्टी, सरकार ला रही नयी व्यवस्था
केवाईसी बेस्ड कॉलर आईडी

ट्राई को इस तंत्र पर विचार-विमर्श शुरू करने के लिए दूरसंचार विभाग (डॉट) ने भी सुझाव दिया था. ट्राई के चेयरमैन पी डी वाघेला ने बताया था कि इस तंत्र को तैयार करने के लिए विचार-विमर्श अगले दो महीनों में शुरू हो सकता है. उन्होंने कहा, हमें अभी केवल संदर्भ मिला है और हम जल्द ही इस पर काम शुरू कर देंगे. जब कोई कॉल करेगा तो उसका केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) आधारित नाम मोबाइल की स्क्रीन पर आएगा. यह तंत्र कॉल करने वालों की केवाईसी आधारित पहचान दर्शाने में मदद करेगा तथा कॉल करने वालों की पहचान या नाम दर्शाने वाले कुछ ऐप की तुलना में अधिक सटीकता और पारदर्शिता लाएगा.

ट्रूकॉलर के सीईओ ने क्या कहा?

विशेषज्ञों का मानना है कि इस सेवा से ट्रूकॉलर जैसे ऐप प्रभावित होंगे, जो भारत को एक महत्वपूर्ण बाजार के रूप में देखते हैं. ट्रूकॉलर के सीईओ ने एक बयान में कहा, हमारे पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर हमें नहीं लगता है कि यह उन सेवाओं और कार्यक्षमता की तुलना में एक प्रतिस्पर्धी सेवा होगी, जो ट्रूकॉलर अपने 31 करोड़ से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं को प्रदान करती है. मामेदी ने कहा कि ट्रूकॉलर अपनी प्रौद्योगिकी और डेटा की मदद से नंबर की पहचान करने वाली सेवा के अलावा भी कई मुद्दों को हल करती है. उन्होंने कहा कि ट्राई का प्रस्ताव भारत में कंपनी की वृद्धि के लिए एक उत्प्रेरक भी हो सकता है. (इनपुट:भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें