Truealler For iPhone: ट्रूकॉलर के बारे में हम सभी जानते भी हैं और इसका इस्तेमाल भी किया ही है. यह एक फ्री ऐप है जिसकी मदद से आप अनजाने कॉलर्स, स्पैम कॉल्स और मैसेज, यहां तक की किसी भी कॉन्टैक्ट का लास्ट सीन देख सकते हैं. Truecaller समय-समय पर अपने प्लेटफॉर्म पर कई तरह के बदलाव करता रहता है. बता दें हाल ही में कंपनी ने दुनियाभर के iPhone यूजर्स के लिए एक नए वर्जन को पेश किया है. इस वर्जन के बारे में बात करें तो अब कंपनी ने इस ऐप के साइज को घटा दिया है. साथ ही कंपनी का कहना है कि पहले की तुलना में अब यूजर्स के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाएगा. इसे काफी सिंपल तरीके से बनाया गया है.
Apple ने इस नये वर्जन के बारे में बताते हुए कहा कि इस नये ऐप का इस्तेमाल आप पुराने iPhone स्मार्टफोन्स पर भी कर सकेंगे. कंपनी ने आगे बताया कि पुराने iPhone जैसे कि iPhone 6s जैसे स्मार्टफोन्स पर भी अब इस ऐप का इस्तेमाल काफी सहूलियत भरे तरीके से किया जा सकेगा. बता दें यह ऐप अपने पुराने वर्जन से हर मामले में बेहतर तरीके से काम करने का दावा भी करता है. Truecaller ने इस वर्जन को बिलकुल ही नए आर्किटेक्चर पर तैयार किया है. इस नए वर्जन की मदद से अब iPhone यूजर्स ज्यादा बेहतर डजाइन का लुफ्त उठा सकेंगे जिनकी मदद से उनका यूजर एक्सपीरियंस भी बेहतर हो जाएगा.
Truecaller के नये वर्जन में अब पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर स्पैम और स्कैम प्रोटेक्शन मिलेगा. इसके साथ ही अब नये यूजर्स के लिए इस प्लेटफॉर्म पर जुड़ना भी आसान हो जाएगा. नये वर्जन में कंपनी ने पूरी तरह से रिडिजाइन सर्च इंजन दिया है. Truecaller ने इस ऐप की अन्य खूबियों को बट्टे हुए यह भी कहा कि अब यूजर्स को ज्यादा बेहतर SMS फ़िल्टरिंग और स्पैम डिटेक्शन के फीचर्स मिलेंगे. इस बार कंपनी ने इस ऐप में लुक अप विजेट को शामिल किया है जिसकी मदद से अब यूजर्स अनजाने कॉलर्स को और भी तेजी से खोज सकेंगे. यह नया वर्जन अब स्पैमर्स को ऑटोमैटिकली ब्लॉक करने की भी क्षमता रखता है.