20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TVS Apache RTR 200 4V का नया वेरिएंट लॉन्च, कीमत और खूबियां जानने के लिए यहां क्लिक करें

TVS Apache RTR 200 4V, Launch, Price, Engine, Specs, Features : टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने मंगलवार को अपाचे आरटीआर 200 4वी (TVS Apache RTR 200 4V) मोटरसाइकिल के नए संस्करण की पेशकश की है, जो नई ब्रेकिंग तकनीक सुपर मोटो एबीएस से लैस है और जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 1,23,500 रुपये है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस मोटरसाइकिल में सिंगल-चैनल एबीएस कार्यप्रणाली है, जो इसे बेहतर ब्रेक नियंत्रण देगी.

TVS Apache RTR 200 4V, Launch, Price, Engine, Specs, Features : टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने मंगलवार को अपाचे आरटीआर 200 4वी (TVS Apache RTR 200 4V) मोटरसाइकिल के नये संस्करण की पेशकश की है, जो नयी ब्रेकिंग तकनीक सुपर मोटो एबीएस से लैस है और जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 1,23,500 रुपये है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस मोटरसाइकिल में सिंगल-चैनल एबीएस कार्यप्रणाली है, जो इसे बेहतर ब्रेक नियंत्रण देगी.

TVS Apache RTR 200 4V इंजन

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी में 197.75 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन लगा है, जो 8,500 rpm पर 20.5 PS का पावर जेनरेट करता है. कंपनी ने कहा, यह बाइक रेस ट्यून्ड-फ्यूल इंजेक्शन RT-Fi टेक्नोलॉजी से लैस है. आरटी-फाई टिकाऊ इंजन क्षमता और बेहतर उत्सर्जन नियंत्रण के साथ ईंधन किफायत की पेशकश करता है.

GTT टेक्नोलॉजी का सपोर्ट

टीवीएस की यह नयी मोटरसाइकिल GTT (ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी) से भी लैस है, जिससे यह सिटी राइड के लिए काफी आरामदेह सवारी साबित हो सकती है. अन्य वेरिएंट्स में, TVS Apache RTR 200 4V में RLP (रियर व्हील लिफ्ट-ऑफ प्रोटेक्शन) कंट्रोल, और RT-slipper क्लच (जो रियर टायर को लॉक होने से बचाता है) के साथ डुअल-चैनल ABS से लैस है.

Also Read: Best Bikes under Rs 1.25 Lacs: पावर, परफॉर्मेंस और लुक्स में बेजोड़ हैं ये बाइक्स, डालें एक नजर

TVS Apache RTR 200 4V फीचर्स

नयी मोटरसाइकिल TVS Apache RTR 200 4V में ‘फेदर टच’ स्टार्ट, क्लॉ स्टाइल पोजिशन लैंप के साथ एक ऑल-न्यू LED हेडलैंप जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें