15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter पर आपका अकाउंट भी होगा Blue Tick, जानिए इसके बारे में सबकुछ

How to Get Blue Tick on Twitter : ट्विटर में ब्लू टिक (Blue Tick on Twitter) जिन अकाउंट्स को मिला होता है, उन्हें वेरिफाइड अकाउंट (Verified Account on Twitter) कहा जाता है. यह खास लोगों को दिया जाता है. ब्लू टिक इस बात का भी प्रमाण होता है कि ये अकाउंट असली हैं. खबर है कि ट्विटर अगले साल से दोबारा ऐसे टिक देना शुरू करेगा.

How to Get Blue Tick on Twitter : ट्विटर में ब्लू टिक (Blue Tick on Twitter) जिन अकाउंट्स को मिला होता है, उन्हें वेरिफाइड अकाउंट (Verified Account on Twitter) कहा जाता है. यह खास लोगों को दिया जाता है. ब्लू टिक इस बात का भी प्रमाण होता है कि ये अकाउंट असली हैं. खबर है कि ट्विटर अगले साल से दोबारा ऐसे टिक देना शुरू करेगा.

ट्विटर (Twitter) ने अपने पब्लिक वेरिफिकेशन (public verification) प्रोग्राम को तीन साल पहले रोक दिया था, क्योंकि उसे प्रतिक्रिया मिली थी कि कई लोगों को यह मनमाना और भ्रमित करने लगा है. अब ट्विटर ब्लू टिक (Blue Tick) को वापस लाने की योजना बना रहा है.

ट्विटर ब्लू टिक जब लॉन्च किया गया था, तब माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ब्लू वेरिफिकेशन चिह्न मिलना काफी बड़ी बात थी. अब यह सोशल मीडिया कंपनी अगले साल की शुरुआत में अपनी वेरिफिकेशन प्रक्रिया को फिर से शुरू करेगी. इसके तहत ट्विटर के एक्टिव और प्रमाणिक (authentic) यूजर्स को ब्लू वेरिफाइट बैज मिल सकते हैं.

Also Read: Twitter Engagements में पीएम मोदी अव्वल, बॉलीवुड में सोनू सूद टॉप पर

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर अपने खातों के सत्यापन की प्रक्रिया अगले साल की शुरुआत में फिर शुरू करेगा, जिसके तहत सक्रिय और प्रामाणिक यूजर्स के खाते को ‘ब्लू टिक’ दिया जाता है. ट्विटर ने अपने सार्वजनिक सत्यापन कार्यक्रम को तीन साल पहले रोक दिया था, क्योंकि उसे प्रतिक्रिया मिली थी कि कई लोगों को यह मनमाना और भ्रमित करने वाला लगा.

ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, एक साल बाद हमने 2020 के अमेरिकी चुनाव के मौके पर सार्वजनिक बातचीत में ईमानदारी बनाये रखने के लिए इस काम को आगे बढ़ाया. माइक्रोब्लॉगिंग मंच अब प्रक्रिया को फिर से शुरू कर रहा है और जनता से 24 नवंबर से आठ दिसंबर 2020 तक अपनी नयी सत्यापन नीति के मसौदे पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहा है.

ट्विटर ने ब्लॉग में कहा गया है कि इस नीति के आधार पर भविष्य में सुधार किये जाएंगे कि सत्यापन का मतलब क्या है, सत्यापन के लिए कौन योग्य है और ‘अधिक न्यायसंगत प्रक्रिया’ सुनिश्चित करने के लिए क्यों कुछ खाते सत्यापन खो सकते हैं.

Also Read: सुशील मोदी पर Twitter का एक्शन, लालू यादव के कथित मोबाइल नंबर वाले ट्वीट को हटाया

ट्विटर ने कहा, हम 2021 की शुरुआत में एक नयी सार्वजनिक आवेदन प्रक्रिया के साथ सत्यापन को फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं. प्रस्तावित नीति के अनुसार ट्विटर पर ‘ब्लू वेरिफाइड बैज’ लोगों को बताता है कि यह सार्वजनिक हित का एक प्रामाणिक खाता है. ट्विटर ने कहा कि ब्लू टिक पाने के लिए खाता ‘उल्लेखनीय और सक्रिय’ होना जरूरी है. इसके तहत ट्विटर ने छह तरह के खातों की पहचान की है, जिसमें 1) सरकार, 2) कंपनियां, ब्रांड और गैर-लाभकारी संगठन, 3) समाचार, 4) मनोरंजन, 5) खेल, 6) सामाजिक कार्यकर्ता, आयोजक और अन्य प्रभावशाली व्यक्ति शामिल हैं.

Also Read: Twitter Map Controversy : भारत में ब्लॉक हो जाएगा ट्विटर ? जानें वजह, आखिर कंपनी ने ऐसा क्या कर दिया जिससे…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें