9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facebook की तरह Twitter पर भी आ रहा Emoji

Twitter, Emoji, Reaction, new Feature, new launch, tweets: ट्विटर ने कुछ समय पहले डायरेक्ट मैसेज में इमोजी रिएक्शन फीचर की शुरुआत की है. इसके बाद अब कंपनी फ्लीट फीचर लेकर आयी है. यह फीचर स्नैपचैट, फेसबुक और इंस्टाग्राम स्टोरी या स्टेटस फीचर जैसा काम करता है. अब कंपनी रीट्वीट पर रिएक्शन लाने जा रही है. यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है.

Twitter Testing Emoji Reaction Feature: ट्विटर ने कुछ समय पहले डायरेक्ट मैसेज में इमोजी रिएक्शन फीचर की शुरुआत की है. इसके बाद अब कंपनी फ्लीट फीचर लेकर आयी है. यह फीचर स्नैपचैट, फेसबुक और इंस्टाग्राम स्टोरी या स्टेटस फीचर जैसा काम करता है. अब कंपनी रीट्वीट पर रिएक्शन लाने जा रही है. यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में है.

इसकी जानकारी सिक्योरिटी रिसर्चर जेन मनचुन वोंग ने दी है. वहीं, एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर ने इस तरह की एक्सपेरीमेंट 2015 में भी की थी. जेन मनचुन वोंग ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें इस फेसबुक की तरह हाहा, नमस्ते और वॉव जैसे रिएक्शन इमोजी को देखा जा सकता है.

Also Read: Twitter ने भारत में लॉन्च किया Fleets फीचर, 24 घंटे में खुद ही गायब हो जाएगा पोस्ट

बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर धीरे-धीरे फेसबुक की राह पर जाता हुआ दिख रहा है. ट्विटर ने पिछले साल ही ट्वीट करने की सीमा को 240 शब्दों तक बढ़ा दी थी और उसके बाद कंपनी ने थ्रेड की भी सुविधा दी. ट्विटर ने हाल ही में फ्लीट्स फीचर पेश किया है, जो काफी हद तक व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के स्टेटस जैसा है.

फेसबुक की बात करें, तो यहां किसी पोस्ट को लाइक करने के दौरान ही रिएक्शन इमोजी का ऑप्शन मिलता है. हालांकि ट्विटर को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं है कि यी फीचर कब तक आयेगा.

Also Read: Twitter यूजर्स कर सकेंगे अपना अकाउंट वेरिफाई, जल्द आयेगा Blue Verified Tick फीचर

मालूम हो कि ट्विटर ने हाल ही में आईफोन और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फ्लीट्स फीचर जारी किया है, जो काफी हद तक फेसबुक के स्टेटस जैसा है. ट्विटर यूजर्स इस फीचर के जरिये फोटो और वीडियो पोस्ट कर सकेंगे, जो 24 घंटे बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाता है. हालांकि, यूजर्स इन फोटो और वीडियो पर लाइक, रीट्वीट या कमेंट नहीं कर पाएंगे.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें