Twitter New Feature Fake News Retweet: ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज और अनावश्यक सनसनी फैलाने वाले आर्टिकल्स की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. इसके लिए सोशल प्लेटफॉर्म एक नया फीचर लॉन्च करने वाला है. दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने मंच को ज्यादा विश्वसनीय बनाने की दिशा में बड़े काम कर रहा है.
हाल ही में कुछ नये फीचर्स लॉन्च करने के बाद अब ट्विटर ने फेक न्यूज और सनसनी फैलाने वाले आर्टिकल्स पर लगाम कसने पर काम करना शुरु कर दिया है. इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक नया फीचर लॉन्च करने को तैयार है.
Also Read: Twitter यूजर्स कर सकेंगे अपना अकाउंट वेरिफाई, जल्द आयेगा Blue Verified Tick फीचर
रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्विटर जल्द ही एक नया फीचर ला रहा है जो रीट्विट से जुड़ा है. इस फीचर के तहत अब से किसी भी लेख या आर्टिकल को रीट्विट करते वक्त यूजर्स को एक चेतावनी आयेगी. इसमें उस आर्टिकल का लिंक होगा, जिसे पोस्ट करने से पहले यूजर पढ़ सकते हैं. इसका मकसद यह है कि कोई यूजर जल्दबाजी में ऐसी कोई खबर न फैला दे, जिसकी विश्वसनीयता पर संदेह हो.
इस फीचर को जल्द ही एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन्स पर टेस्ट किया जाएगा. एक बार टेस्ट में सफल होने के बाद आम यूजर्स के लिए इस फीचर को खोल दिया जाएगा. इस बात की जानकारी में ट्विटर ने ट्वीट कर दी है.
Also Read: Twitter ने भारत में लॉन्च किया Fleets फीचर, 24 घंटे में खुद ही गायब हो जाएगा पोस्ट
आपको बता दें कि ट्विटर ने हाल ही में भारत, ब्राजील और इटली में अपना ‘फ्लीट्स’ फीचर शुरू किया है. ट्विटर ने इसके बारे में बताया कि इसके जरिये यूजर्स ऐसा कंटेंट शेयर कर सकेंगे, जिससे जो 24 घंटे में खुद-ब-खुद गायब हो जाएगा. साथ ही, फ्लीट्स को रीट्वीट, लाइक या कमेंट नहीं किया जा सकेगा.
Posted By – Rajeev Kumar