23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter New Feature: ट्विटर का नया फीचर गलत ट्वीट करने वालों को भेजेगा जेल, जानें कैसे करता है काम

Twitter Virtual Jail: अगर आप Twitter का इस्तेमाल करते हैं तो ट्विटर के वर्चुअल जेल फीचर के बारे में आपके लिए पता होना बेहद जरुरी है. इस फीचर की वजह से अगर आप प्लैटफॉर्म पर किसी भी तरह क अगलात ट्वीट करते हैं तो आपको ट्विटर जेल भी जाना पड़ सकता है.

Twitter Virtual Jail Feature: बीते कुछ समय से टेक जगत में ट्विटर से जुड़ी काफी सारी खबरें सामने आती रही हैं. बात चाहे ट्विटर अधिग्रहण की हो या फिर प्लैटफॉर्म पर किये गए बदलावों की, हमने हर तरह के चीजें देखी हैं. बता दें हाल ही में Twitter अपने प्लैटफॉर्म पर नया फीचर लेकर आयी है. इस फीचर की मदद से प्लैटफॉर्म पर गलत ट्वीट करने वाले यूजर्स को जेल जाना पड़ेगा. अब आप सोच रहे होंगे कि एक गलत ट्वीट करने की वजह से क्या सच में जेल जाना पड़ सकता है? अगर यह सवाल आपके दिमाग में भी आ रहा है तो बता दें यह एक असली जेल नहीं बल्कि, एक वर्चुअल जेल है. चलिए Twitter के इस वर्चुअल जेल के बारे में विस्तार से जानते हैं.

क्या है Twitter Virtual Jail

ट्विटर वर्चुअल जेल फीचर की वजह से अगर कोई भी ट्विटर यूजर प्लैटफॉर्म पर किसी भी तरह का गलत और भड़काऊ ट्वीट करता है तो कंपनी उसके खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे जेल भेजेगी. बता दें यह कोई असली जेल बल्कि, वर्चुअल जेल है. इस फीचर के आने के बाद आप जब भी प्लैटफॉर्म पर गलत ट्वीट करेंगे तो आपको प्रोफाइल पिक्चर के ऊपर जेल का आइकन बन जाएगा. एक बार यह आइकन लग जाए उसके बाद आप चाहकर भी ट्वीटर पर ट्वीट्स पोस्ट नहीं कर पाएंगे. ट्विटर का यह नया फीचर केवल आपको ट्वीट्स करने से ही नहीं बल्कि किसी भी अन्य ट्वीट का लाइक करने से और ट्वीट्स पर कमेंट्स करने से भी रोकेगा. जब भी किसी यूजर को वर्चुअल जेल भेजा जाएगा तो उसे पता होगा कि उसे जेल से कब रिहा किया जाएगा.

यूजर ने Elon Musk को दिया आईडिया

बता दें इस वर्चुअल जेल फीचर का आईडिया एलन मस्क को एक ट्विटर यूजर ने दिया. इस प्रस्ताव पर Elon Musk ने हामी तो भरी है लेकिन, यह फीचर प्लैटफॉर्म पर कब तक आएगा इसके बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गयी है. अगर इस फीचर को लागू कर दिया जाता है तो प्लैटफॉर्म पर गलत और भड़काऊ कमेंट्स को रोका और कम किया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें