Twitter vs Threads : एलन मस्क के स्वामित्व वाले माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर को टक्कर देने के लिए मार्क जुकरबर्ग ने नया थ्रेड्स ऐप लॉन्च कर दिया है. थ्रेड्स मेटा के फोटो + वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम का टेक्स्ट शेयरिंग एडिशन है. आप अपने इंस्टाग्राम क्रेडेंशियल्स के साथ इस पर साइन-इन कर सकते हैं और अपना यूजर नेम, फॉलोअर्स और वेरिफिकेशन बैज जारी रख सकते हैं. यह ऐप डिजाइन के मामले में ट्विटर से काफी मिलता-जुलता है. यह इंस्टाग्राम पर आधारित ऐप है. इससे ट्विटर की मुसीबत बढ़ सकती है.
इंस्टाग्राम के इस ऐप ने लॉन्च होने के केवल 2 घंटे में 20 लाख साइन-अप्स का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं, मात्र 4 घंटे में यह आंकड़ा 50 लाख पहुंच गया. माना जा रहा है कि मार्क जकरबर्ग का यह ऐप मूल रूप से एलन मस्क के ऐप ट्विटर को कड़ी टक्कर दे सकता है. इंस्टा के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, 100 से ज्यादा देशों में ऐपल और गूगल एंड्रॉयड ऐप स्टोर पर उपलब्ध हो गया है. इसका मतलब यह कि अब यूजर्स थ्रेड्स को ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके इसे यूज करना शुरू कर सकते हैं.
Also Read: Meta ने लॉन्च किया Twitter को टक्कर देनेवाला ऐप Threads✨ Threads is here – a new app where you can share updates and join convos ✨
— Instagram (@instagram) July 5, 2023
Use your Instagram account to log in and get started 🎉 https://t.co/eEyTigO7WB pic.twitter.com/mCNsx33ZVg
मेटा के नये ऐप थ्रेड्स को लेकर सुरक्षा संबंधी सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐप स्टोर पर उपलब्ध इसकी डेटा प्राइवेसी से जुड़ी जानकारी के अनुसार, थ्रेड्स अपने यूजर्स की हेल्थ, फायनांस, कॉन्टैक्ट्स, ब्राउजिंग और सर्च, लोकेशन, शॉपिंग और सेंसिटिव व पर्सनल इंफॉर्मेशन इकट्ठा कर सकता है. ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने ऐप स्टोर पर थ्रेड्स से जुड़ी जानकारी की एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया, आपके सभी थ्रेड्स हमारे हैं. एलन मस्क ने इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा- हां.
All your Threads are belong to us https://t.co/FfrIcUng5O pic.twitter.com/V7xbMOfINt
— jack (@jack) July 4, 2023
Yeah
— Elon Musk (@elonmusk) July 4, 2023