16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई का महीना स्मार्टफोन लवर्स के लिए होगा काफी खास, लॉन्च होने वाले हैं Nothing और OnePlus के नए फोन्स

जून का महीना खत्म होने वाला है और जुलाई जल्द ही दस्तक देने वाला है. इस महीने कई बड़ी कंपनियां अपने नये स्मार्टफ़ोन्स लॉन्च करने वाली है. तो चलिए इन सभी के बारे में जानते हैं डीटेल से.

Upcoming Smartphones In July: जून का महीना खत्म होने को है और जल्द ही जुलाई का महीना आने वाला है. आने वाले महीना स्मार्टफोन लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है. इस महीने कई ब्रांड्स अपने नये स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च करने वाले हैं. इस लिस्ट में Nothing Phone 1, Xiaomi 12 Ultra, Asus ROG Phone 6, Realme GT 2 Master Edition और OnePlus Nord 2T जैसे कई स्मार्टफोन्स शामिल है. तो चलिए इन सभी स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं डीटेल से.

Nothing Phone 1

Nothing एक नया ब्रांड है. इस ब्रांड को भारत में कदम रखे हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है. जुलाई के महीने में यह कंपनी भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन का नाम कंपनी ने Nothing Phone 1 रखा है. इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग शुरू कर दी गयी है. इस फोन के डिजाइन से कंपनी ने पर्दा पहले ही उठा दिया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी Snapdragon 778G+ प्रॉसेसर का इस्तेमाल कर सकती है. इस स्मार्टफोन को NothingOS स्किन के साथ 12 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है.

Xiaomi 12 Ultra

यह स्मार्टफोन 12 सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होने वाला है. इस स्मार्टफोन को कंपनी Snapdragon 8+ Gen 1 प्रॉसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफोन में कंपनी पहले से ज्यादा बेहतर कैमरा सेटअप दे सकती है. इस स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको एक यूनिक डिजाइन देखने को मिल जाएगा. Nothing Phone 1 के लॉन्च डेट की बात करें तो इसे जुलाई के महीने में ऑफिशियली लॉन्च किया जाने वाला है.

Asus ROG Phone 6

Asus के स्मार्टफोन्स अपनी जबरदस्त पावर और परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं. यह अपने गेमिंग फोन्स के लिए प्रसिद्द है. Asus के सीरीज में आपको काफी प्रीमियम स्मार्टफोन्स देखने को मिल जाते हैं. कंपनी अपने स्मार्टफोन्स पर कई गेमिंग अटैचमेंट्स के साथ भी मुहैय्या कराती है. Asus ROG Phone 6 में बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी Snapdragon 8+ Gen 1 प्रॉसेसर का इस्तेमाल कर सकती है. इस स्मार्टफोन में आपको कई एडिशनल फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.इस स्मार्टफोन को कंपनी 5 जुलाई को लॉन्च कर सकती है.

Realme GT 2 Master Edition

Realme के इस नये स्मार्टफोन में कंपनी 6.7 इंच का डिस्प्ले दे सकती है. पॉवरफुल परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक AMOLED डिस्प्ले भी दी जा सकती है. Realme GT 2 Master Edition में कंपनी 12GB रैम और 5000mAh की बड़ी बैटरी दे सकती है. इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारी जुलाई के महीने में मिल सकती है.

OnePlus Nord 2T

OnePlus की इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च नहीं किया जाने वाला था. लेकिन अब इसे भारत में लॉन्च करने की खबरें सामने आ रही हैं. इस स्मार्टफोन को भारत में Nord 2 5G के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट दिया जा सकता है. इसके अन्य फीचर्स क बात करें तो इसमें आपको 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 4500mAh की बैटरी जो कि 80W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आ सकती है. इस स्मार्टफोन को कंपनी 1 जुलाई को लॉन्च कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें