16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPI Payment: यूपीआई के जरिये जमकर हो रहा ट्रांजैक्शन, अगस्त में कुल वैल्यू 10.73 लाख करोड़ रुपये

NPCI के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अगस्त माह के दौरान यूपीआई के माध्यम से कुल 6.57 अरब लेनदेन हुए, जो पिछले महीने में 6.28 अरब रहा था.

UPI Transactions in August: यूपीआई के जरिये डिजिटल भुगतान लेनदेन का मूल्य इस साल अगस्त में बढ़कर 10.73 लाख करोड़ रुपये हो गया. जुलाई में यूपीआई आधारित डिजिटल लेनदेन का मूल्य 10.63 लाख करोड़ रुपये रहा था.

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अगस्त माह के दौरान यूपीआई के माध्यम से कुल 6.57 अरब (657 करोड़) लेनदेन हुए, जो पिछले महीने में 6.28 अरब (628 करोड़) रहा था.

Also Read: WhatsApp Payment: व्हाट्सएप से कैसे करें ट्रांजेक्शन और कैसे बदलें UPI पिन, यहां जानें सबकुछ

जून में 10.14 लाख करोड़ रुपये के 5.86 अरब लेनदेन हुए थे. एनसीपीआई ढांचे के अन्य आंकड़ों पर गौर करने पर पता चलता है कि तत्काल हस्तांतरण-आधारित आईएमपीएस के जरिये अगस्त में लेनदेन का मूल्य 4.46 लाख करोड़ रुपये रहा.

अगस्त में आईएमपीएस के जरिये कुल 46.69 करोड़ लेनदेन हुए. जुलाई में, यह कुल 46.08 करोड़ लेनदेन पर 4.45 लाख करोड़ रुपये रहा था. टोल प्लाजा पर अगस्त में फास्टैग के जरिये 4,245 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जो पिछले महीने में 4,162 करोड़ रुपये था. (इनपुट : भाषा)

Also Read: UPI पेमेंट करें अब बिना इंटरनेट कनेक्शन के, जानें आसान स्टेप्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें