इटैलियन स्कूटर ब्रांड वेस्पा ने अपनी यात्रा के 75 साल पूरे कर लिये. इस मौके पर कंपनी ने नये डिजाइन के दोपहिया वाहन के लिए पेटेंट दर्ज किया है.
| vespa
वेस्पा की स्थापना 23 अप्रैल 1946 को हुई थी और तब से यह लगातार परिचालन में है. इन वर्षों में वेस्पा ने अपने शानदार और क्लासिक स्कूटरों के लिए नाम कमाया.
| vespa
देखते ही देखते कंपनी क्लासिक स्कूटर का प्रतीक बन गई. अब ठीक 75 साल बाद, दोपहिया वाहन निर्माता ने अपना 19 मिलियन्थ यानी एक करोड़ 90 लाखवां स्कूटर रोलआउट किया है.
| vespa
कंपनी के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. वेस्पा का 19 मिलियनवां यूनिट एक जीटीएस 300 स्कूटर है, जिसे कंपनी के पोंटेडेरा संयंत्र में असेंबल किया गया.
| vespa
कंपनी ने अपनी 75वीं वर्षगांठ पर नया जीटीएस मॉडल पेश किया है. यह स्कूटर एक विशेष 'जियालो 75वें' कलर स्कीम के साथ आता है, जो मूल मॉडल के कलर कंटेंट से प्रेरणा लेता है.
| vespa
इसके साइड पैनल, फ्रंट मडगार्ड, एक बोल्डर शेड में नंबर 75 की बैजिंग दी गई है, जो इसे डुअल टोन एफेक्ट देता है.
| vespa