iPhones का कैमरा वाइब्रेशन से स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो सकता है. Apple ने अपने Apple Support पेज पर चेतावनी दी है कि अपने पास आईफोन लेकर बाइक से अटैच कर चलते हैं, तो इससे आपके आईफोन का कैमरा सिस्टम क्षतिग्रस्त हो सकता है.
Apple Support ने आईफोन कैमरे के क्षतिग्रस्त होने का कारण बाइक का वाइब्रेशन बताया है. ऐपल का कहना है कि अगर आपका आईफोन एक निश्चित फ्रीक्वेन्सी रेंज में हाई वाइब्रेशन पर अगर रहता है, तो बाइक के इंजन से होनेवाले वाइब्रेशन से आईफोन का कैमरा सिस्टम क्षतिग्रस्त हो सकता है.
मालूम हो कि कई बाइक चालक अपने मोबाइल को मोटरसाइकिल पर माउंट कर देते हैं, जिससे इसका उपयोग नेविगेशन टूल के तौर पर कर सकें. कंपनी का कहना है कि ऐसा करने पर आईफोन का ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजर और क्लोज्ड ऑटोफोकस वाइब्रेशन से क्षतिग्रस्त हो सकता है.
मालूम हो कि iPhone 7 और उससे ऊपर के सभी मॉडल्स में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजर और क्लोज्ड ऑटोफोकस फीचर्स दिये गये हैं. अगर आपका आईफोन हाई वाइब्रेशन के संपर्क में रहता है, तो यह क्षतिग्रस्त हो जायेगा. हालांकि, ई-बाइक या मोपेड से हाई वाइब्रेशन नहीं होता है.
ऐपल के मुताबिक्र सिर्फ हाई-पावर या हाई-वॉल्यूम बाइक या सुपर बाइक में ही हाई वाइब्रेशन होता है, जो चेसिस और बाइक के हैंडलबार के जरिये जेनरेट होता है. टू-व्हीलर पर चलते समय आईफोन के कैमरा सिस्टम को नुकसान पहुंचाने से बचाने के लिए एक निश्चित दूरी पर रखना ही बेहतर समाधान है.