Vivo Y72 5G Price, Features, Specifications, Launch Details: चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो (vivo mobile) ने अपनी वाई सीरीज का लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन Vivo Y72 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. भारत में पेश किया गया यह वीवो Y सीरीज का पहला 5जी एनेबल स्मार्टफोन है.
इस स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें, तो यह फोन 90 हर्ट्ज डिस्प्ले से लैस है. इसके साथ ही, फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 8 जीबी रैम के साथ अतिरिक्त 4 जीबी वर्चुअल रैम मौजूद है.
Vivo Y72 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने के साथ इसकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही फोन की बिक्री भी शुरू कर दी गई है. हैंडसेट पहले से ही वीवो की आधिकारिक वेबसाइट बिक्री के लिए लिस्ट कर दिया गया था. यह दो आकर्षक कलर ऑप्शन-प्रिज्म मैजिक और स्लेट ग्रे में उपलब्ध होगा.
Also Read: 12GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ आया Oppo का नया 5G स्मार्टफोन; जानिए कीमत, फीचर्स और ऑफर्स की पूरी डीटेल
-
Display : 6.58-inch
-
Resolution : 1080×2408
-
Processor : Qualcomm Snapdragon 480
-
OS : Android 11
-
RAM : 8GB
-
Storage : 128GB
-
Front Camera : 8MP
-
Rear Camera : 48MP + 2MP
-
Battery : 5000mAh
Vivo Y72 5G स्मार्टफोन की कीमत भारत में 20,990 रुपये है, जिसमें आपको फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा, आपको इस फोन में प्रिज्म मैजिक ब्लू और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन मिलेगा. फोन की सेल आज से शुरू हो गई है, सेल ऑफर की बात करें, तो HDFC, ICICI और Kotak banks कार्ड्स पर ग्राहकों को 1,500 रुपये का फ्लैट कैशबैक प्राप्त होगा.
वीवो वाई72 5जी डुअल-सिम फोन है अौर यह एंड्रॉयड 11 आधारित FunTouch OS 11 पर काम करता है. इस फोन में 6.58 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. इसके साथ ही, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रॉसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम मौजूद और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है. यह फोन 4 जीबी वर्चुअल रैम की खूबी के साथ आता है.
Also Read: Vivo के ये बजट स्मार्टफोन हो गए महंगे, जानिए नयी कीमत