Vivo India ने अपनी V सीरीज का नया Vivo V21 5G स्मार्टफोन पेश कर दिया है.
| vivo
Vivo V21 5G फोन 44MP सेल्फी कैमरे के साथ आया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे खास फीचर को सपोर्ट करता है.
| vivo
Vivo V21 5G स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB इंटर्नल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1 दिया गया है.
| vivo
Vivo V21 5G स्मार्टफोन की कीमत 29,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि इसका टॉप मॉडल 32,990 रुपये में आयेगा.
| vivo
वीवो के इस लेटेस्ट फोन को ग्राहक आर्कटिक व्हाइट, डस्क ब्लू और सनसेट डेजल कलर ऑप्शन में ऑनलाइन शॉपिंग साइट के जरिये खरीद सकेंगे.
| vivo
Vivo का यह फोन 6.44 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर से लैस है.
| vivo
Vivo के इस फोन में 64 + 8 + 2 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 44MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
| vivo
Vivo V21 5G स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4000mAh की बैटरी दी गई है.
| vivo