14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज के साथ आया Vivo Y20G स्मार्टफाेन, जानें कीमत और सारी खूबियां

Vivo Y20G Price in India: वीवो इंडिया (Vivo India) ने अपनी वाइ सीरीज (Vivo Y series) का अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y20G को भारत में लॉन्च कर दिया है. Vivo Y20G स्मार्टफोन में AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, हैलो फुलव्यू डिस्प्ले जैसी खूबियां दी गई हैं. Vivo Y20G को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है.

Vivo Y20G Price in India: वीवो इंडिया (Vivo India) ने अपनी वाइ सीरीज (Vivo Y series) का अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y20G को भारत में लॉन्च कर दिया है. Vivo Y20G स्मार्टफोन में AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, हैलो फुलव्यू डिस्प्ले जैसी खूबियां दी गई हैं. Vivo Y20G को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है.

Vivo Y20G की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है और इसे दो कलर वेरिएंट- ऑब्सडियन ब्लैक और प्योरिस्ट ब्लू में पेश किया गया है. इस फोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक समेत पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. इसका मुकबला रेडमी नोट 9 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी एम31 जैसे स्मार्टफोन से होगा. वीवो के इस लेटेस्ट फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में आइए जानें-

Vivo Y20G के फीचर्स

  • Display : 6.51 inch (720×1600)

  • Processor : MediaTek Helio G80

  • RAM : 6GB

  • Storage : 128GB

  • OS : Android 11

  • Front Camera : 8MP

  • Rear Camera : 13MP + 2MP + 2MP

  • Battery : 5000mAh

  • Dimension : 164.41×76.32×8.41 mm

  • Weight : 192 gms

Also Read: Smartphone Under 10000 : शानदार खूबियों के साथ आया Vivo का सस्ता स्मार्टफोन, साथ मिलेगा JIO Offer
Also Read: Poco X3 से लेकर iPhone तक, Flipkart सेल में इन स्मार्टफोन पर मिलेगी बेस्ट डील्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें