24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8GB रैम और धांसू फीचर्स के साथ आया Vivo Y51A स्मार्टफोन, कीमत जानकर खुश हो जाएंगे आप

Vivo Y51A price in India: वीवो ने भारत में अपने नये स्मार्टफोन Vivo Y51A को लॉन्च किया है. यह हैंडसेट 48 मेगापिक्सल कैमरा, 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज से लैस है, जिसे 1 TB तक बढ़ाया जा सकेगा. यह दो कलर वेरिएंट, टाइटेनियम सफायर और क्रिस्टल सिंफनी में मिलेगा. हैंडसेट की कीमत 17,990 रुपये तय की गई है. इसकी खरीदारी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर, दोनों पर की जा सकती है.

Vivo Y51A price in India: नये साल में वीवो एक और शानदार फोन लेकर आयी है. कंपनी ने भारत में अपने नये स्मार्टफोन Vivo Y51A को लॉन्च कर अपनी वाई सीरीज पोर्टफोलियो एक्सटेंड किया है. यह हैंडसेट 48 मेगापिक्सल कैमरा, 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज से लैस है, जिसे 1 TB तक बढ़ाया जा सकेगा.

यह हैंडसेट दो कलर वेरिएंट टाइटेनियम सफायर और क्रिस्टल सिंफनी में मिलेगा. हैंडसेट की कीमत 17,990 रुपये तय की गई है. इसकी खरीदारी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर, दोनों पर की जा सकती है.

Vivo Y51A के फीचर्स

  • Display : 6.58 inch (1080×2048)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 662

  • OS : Android 11

  • RAM : 8GB

  • Storage : 128GB

  • Front Camera : 16MP

  • Rear Camera : 48MP + 8MP + 2MP

  • Battery : 5000mAh

Vivo Y51A स्मार्टफोन को Vivo ई स्टोर, Flipkart, Amazon, Paytm, TataCliq के साथ ही रिटेल पार्टनर स्टोर से खरीदा जा सकता है. फोन पर HDFC बैंक, Vi की तरफ से 1000 रुपये कैशबैक का ऑफर मिल रहा है. फोन को बजाज फाइनेंस, होम क्रेडिट, IDFC फर्स्ट बैंक, HDB क्रेडिट और ICICI बैंक से जीरो डाउन पेमेंट स्कीम के तहत खरीद सकते हैं.

Also Read: 5,000mAh की बैटरी और चार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo का सस्ता स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
Also Read: Samsung का सस्ता स्मार्टफोन Galaxy M02s कैसा है? जानें खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें