13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AI प्रोग्राम के लिए Meta ने पेश की सिलिकॉन चिप, जानें इसमें क्या है खास

MTIA एक आंतरिक, कस्टम एक्सलेरेटर चिप फैमिली है, जो अनुमान वर्कलोड को टार्गेट करता है. यह सीपीयू की तुलना में अधिक कंप्यूटिंग पावर और एफिशिएंसी का दावा करता है.

META Custom Silicon Chip: फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपनी एआई चिप एमटीआईए (मेटा ट्रेनिंग ऐंड इन्फ्रेन्स एक्सेलरेटर) पेश की है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एमटीआईए की तस्वीर शेयर कर बताया- यह हमारी फर्स्ट जेनरेशन की कस्टम सिलिकॉन चिप है, जो हमारे एआई रेकमेंडेशन सिस्टम्स को संचालित करने के लिए डिजाइन की गई है.

Undefined
Ai प्रोग्राम के लिए meta ने पेश की सिलिकॉन चिप, जानें इसमें क्या है खास 2

MTIA क्या है?

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा नये एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ जेनरेटिव एआई और मेटावर्स जैसे क्षेत्रों में पावर के अवसरों के लिए एक स्केलेबल नींव बनाना चाहता है. आपको बता दें कि MTIA एक आंतरिक, कस्टम एक्सलेरेटर चिप फैमिली है, जो अनुमान वर्कलोड को टार्गेट करता है.

Also Read: Facebook Instagram के आपत्तिजनक कंटेंट पर Meta ने चलायी चाबुक, पढ़ें पूरी खबर

बेहतर परफॉर्मेंस में करेंगे मदद

MTIA सीपीयू की तुलना में अधिक कंप्यूटिंग पावर और एफिशिएंसी का दावा करता है और इसे कंपनी के इंटर्नल वर्कलोड के लिए कस्टमाइज किया गया है. मेटा के अनुसार, MTIA चिप्स और GPU दोनों इसे बेहतर परफॉर्मेंस और हर टास्क के लिए ज्यादा एफिशिएंसी देने में मदद करेंगे.

Also Read: WhatsApp FB Insta की पेरेंट कंपनी Meta का भारत को लेकर क्या है प्लान? टॉप एग्जिक्यूटिव ने कही यह बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें