15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple iPhone 14 Series में नया क्या है? यहां जानें सबकुछ

What Is New In Apple iPhone 14 Series Smartphones? Apple का कहना है कि iPhone 14 और iPhone 14 Plus पिछले साल के हैंडसेट की तुलना में ब्राइटनेस और कलर रिप्रोडक्शन के मामले में बेहतर हैं. वहीं, पिछले साल के iPhone मॉडल की तुलना में अधिक रन टाइम देने में सक्षम हैं.

What’s New In Apple iPhone 14? ऐपल की नयी आईफोन सीरीज, आईफोन 14 को लेकर इंतजार अब खत्म हो गया है. दुनियाभर के यूजर्स को कई दिनों से iPhone 14 सीरीज का इंतजार था. अब Apple ने अपने नये iPhone 14 सीरीज से पर्दा हटा दिया है. Apple का कहना है कि iPhone 14 और iPhone 14 Plus पिछले साल के हैंडसेट की तुलना में ब्राइटनेस और कलर रिप्रोडक्शन के मामले में बेहतर हैं. वहीं, पिछले साल के iPhone मॉडल की तुलना में अधिक रन टाइम देने में सक्षम हैं. कंपनी के लाइनअप में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max शामिल हैं. iPhone 14 सीरीज की कीमत 63,000 रुपये से शुरू होती है. इनमें कई शानदार फीचर्स दिये गए हैं. आइए जानें थोड़ा डीटेल से-

iPhone 14 Features

iPhone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. यह 1200nits की पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आया है. यह फोन A15 बायोनिक SoC प्रॉसेसर से लैस है. यह हैंडसेट एक फ्लैट-एज एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम में आता है. इसमें सेरामिक शील्ड दी गई है. इसके साथ ही, यह IP68 धूल और पानी प्रतिरोध रेटिंग के साथ आया है.

Also Read: Apple Event 2022 Highlights: iPhone 14 सीरीज के साथ Apple Watch और AirPods भी हुए लॉन्च, जानिए डीटेल्स
iPhone 14 Camera Specifications

iPhone 14 में 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है, जो 1.9um सेंसर और f/1.7 अपर्चर लेंस से लैस है. वहीं, 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ f/2.4 अपर्चर अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है. इसमें f/1.9 अपर्चर लेंस के साथ नया 12 मेगापिक्सल का फ्रंट ट्रूडेप्थ कैमरा दिया गया है. फोन में नया इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर दिया गया है, जिससे बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी. सिनेमैटिक मोड अब 4K में 30fps पर और 4K में 24fps पर उपलब्ध है. नये फोटोनिक इंजन से लो-लाइट परफॉर्मेंस बेहतर हुआ है. वहीं, फोन के अल्ट्रा-वाइड कैमरे पर यूजर्स 2x तक कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी कर सकेंगी.

iPhone 14 Plus Features & Specifications

iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. Apple का दावा है कि iPhone 14 Plus की बैटरी लाइफ अब तक की सबसे अच्छी बैटरी है. इसमें बड़ी स्क्रीन और बैटरी बैकअप को छोड़कर सारे फीचर्स iPhone 14 जैसे हैं. कैमरा सेटअप भी दोनों मॉडलों में एक जैसा है.

Also Read: iPhone 14 की लॉन्च से पहले इतना सस्ता हुआ iPhone 12
iPhone14 Series के मॉडल्स की कीमत

iPhone14 सीरीज के तहत आपको बता दें कि कंपनी ने आईफोन 14 के 4 वेरिएंट्स पेश किये हैं. पहला- iPhone 14, दूसरा- iPhone 14 Max, तीसरा- iPhone 14 Pro, चौथा- iPhone 14 Plus. iPhone14 सीरीज की कीमत का खुलासा अब आधिकारिक तौर पर हो चुका है. इनमें iPhone 14- 799 डॉलर (लगभग 63630 रुपये), iPhone 14 Plus- 899 डॉलर (लगभग 71677 रुपये), iPhone 14 Pro- 999 डॉलर (लगभग 79438 रुपये), iPhone 14 Max- 1099 डॉलर (लगभग 87626 रुपये) से शुरू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें