What is Sandes App, How To Download: व्हाट्सऐप, सिग्नल, टेलीग्राम जैसे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स को टक्कर देने के लिए देसी चैट ऐप संदेस (Sandes) आ गया है. अगर आप व्हाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर परेशान हैं, तो अब आपकी चिंता खत्म होनेवाली है. भारत सरकार के नैशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने व्हाट्सऐप के देसी वर्जन Sandes को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह मेड इप इंडिया इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है.
WhatsApp का भारतीय विकल्प Sandes अब ऐप के रूप में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. नया प्लेटफॉर्म मौजूदा गवर्नमेंट इंस्टैंट मैसेजिंग सिस्टम (GIMS) का अपग्रेड है, जो सरकारी अधिकारियों को WhatsApp जैसे कम्युनिकेशन अनुभव देने के लिए खास विकसित किया गया था. गवर्मेंट ऑफिसर्स के साथ-साथ Sandes ऐप को भारत के आम नागरिक भी यूज कर सकेंगे.
Sandes ऐप क्या है, इसकी खूबियां क्या हैं, इसको आप अपने मोबाइल में कैसे और कहां से डाउनलोड कर सकते हैं और आप इस ऐप में कैसे साइन-अप कर सकते हैं, आइए जानें-
Also Read: WhatsApp फिर लेकर आया Privacy Policy, जानें कैसे मिलेगा ALERT और क्या है Accept करने की Last Date
ग्रुप मैसेजिंग, फाइल शेयरिंग
Sandes ऐप का उपयोग सरकारी अधिकारी और व्यक्तिगत, दोनों तरह के यूजर्स कर सकते हैं. इसमें साइन-अप के लिए मोबाइल नंबर या सरकारी ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है. एक बार साइन अप करने के बाद, यूजर्स मैसेज भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही नये ग्रुप भी बना सकते हैं. यह ऐप मीडिया फाइल्स की शेयरिंग को भी सपोर्ट करता है.
एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड
Sandes (संदेश) ऐप के डेवलपर का दावा है कि WhatsApp और अन्य लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एेप्स की ही तरह यह ऐप भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड है. एेप्लिकेशन का इस्तेमाल मैसेज भेजने और प्राप्त करने या कॉन्टैक्ट्स को मीडिया फाइल्स शेयर करने के लिए किया जा सकता है. इसमें कॉन्टैक्ट शेयरिंग और ग्रुप चैट का फीचर भी मिलता है. इसके साथ ही, यूजर्स मैसेज को ब्रॉडकास्ट भी कर सकते हैं.
संदेश ऐप डाउनलोड कैसे करें (How To download Sandes App)
Sandes ऐप को GIMS पोर्टल के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है. यह Android 5.0 और इसके बाद के वर्जन को सपोर्ट करेगा. iOS यूजर्स के लिए ऐप App Store पर उपलब्ध है और iOS 12.0 और उससे ऊपर के वर्जन पर सपोर्ट करता है. Sandes ऐप यूज करने के लिए आपको @gov.in ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी. अगर नहीं है, तो मोबाइल नंबर से काम चलाएं. वेरिफिकेशन के लिए आपको छह अंकों का ओटीपी भेजा जाता है.
Also Read: WhatsApp पर ऐसे पढ़ें मैसेज कि भेजनेवाले को पता भी नहीं चले, ट्राइ करें यह Secret Trick