12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI FASTag: फास्टैग पर एसबीआई दे रहा बड़े बेनिफिट्स, जानें कहां और कैसे खरीदें

All About SBI Fastag - एसबीआई फास्टैग के जरिये पैसे का सटीक ऑटो डेबिट टोल प्लाजा के माध्यम से होता है. एसबीआई फास्टैग अपने यूजर्स को नकद लेनदेन करने और सटीक टोल चार्ज देने की परेशानी से छुटकारा दिलाता है. इसमें यूजर्स को काफी सारे फायदे भी मिलते हैं.

SBI Fastag Benefits Features Balance Check: फास्टैग टोल प्लाजा (Fastag Toll Plaza) पर चलते-फिरते कैशलेस पेमेंट की सुविधा देता है. देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने कस्टमर्स के लिए फास्टैग की सुविधा भी ऑफर करता है. इसमें उन्हें कई फायदे भी मिलते हैं. एसबीआई फास्टैग से जुड़ी जरूरी बातों को आइए जानें-

What Are FASTag Benefits?

एसबीआई फास्टैग के जरिये पैसे का सटीक ऑटो डेबिट टोल प्लाजा के माध्यम से होता है. एसबीआई फास्टैग अपने यूजर्स को नकद लेनदेन करने और सटीक टोल चार्ज देने की परेशानी से छुटकारा दिलाता है. इसमें यूजर्स को काफी सारे फायदे भी मिलते हैं.

Also Read: FASTag आपकी गाड़ी के लिए क्यों है जरूरी? जानिए इसके बारे में वो सबकुछ, जो आप जानना चाहते हैं
SBI FASTag क्या है?

एसबीआई फास्टैग एक ऐसी सर्विस है, जिससे जुड़े प्रीपेड या सेविंग अकाउंट से टॉल का भुगतान डायरेक्टली हो जाता है. यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक पर काम करता है. यह आपके वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपका होता है, जिससे यूजर को टोल प्लाजा पर कैश पेमेंट के लिए रुकना नहीं पड़ता है.

SBI FASTag कैसे बनवाएं?

एसबीआई फास्टैग बनवाने के लिए आप 1800 11 0018 पर कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं. इसके बाद बैंक के एग्जीक्यूटिव आपके नजदीकी पीओएस लोकेशन से इसे आप तक पहुंचा देंगे. SBI के देशभर में लगभग 3,000 से अधिक POS सेंटर हैं, जहां से आप FASTag खरीद सकते हैं.

Also Read: Paytm से ऑर्डर करें FASTag, मिलेगी होम डिलीवरी, यहां जानें आसान तरीका
SBI FASTag के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं?

  • एसबीआई फास्टैग के लिए बैंक को एप्लिकेशन

  • वाहन का पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी)

  • वाहन मालिक की तस्वीर

  • आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ

SBI FASTag Account दो तरह का इश्यू होता है

एसबीआई दो तरह के फास्टैग अकाउंट इश्यू करता है. पहला है- लिमिटेड केवाईसी होल्डर अकाउंट. इस एसबीआई फस्टैग अकाउंट में यूजर्स 10,000 रुपये से अधिक नहीं रख सकते हैं. इसके लिए मासिक रीलोड की सीमा भी 10,000 रुपये तक सीमित है. दूसरा है- फुल केवाईसी होल्डर अकाउंट. इस एसबीआई फास्टैग अकाउंट में 1 लाख रुपये से अधिक नहीं डाले जा सकते हैं. इस खाते में कोई मासिक रीलोड कैप नहीं होता है.

SBI FASTag Account कैसे करें रीचार्ज?

SBI के YONO ऐप के माध्यम से आप बड़ी आसानी से अपने फास्टैग को रीचार्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले SBI YONO ऐप में लॉगिन करना होता है. अब आपको YONO Pay पर क्लिक करना है. यहां आप Quick Payments में FASTag पर क्लिक कर इसे रीचार्ज कर सकते हैं.

SBI FASTag Balance Check

आप केवल एक SMS के माध्यम से SBI FASTag बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए आपको आपको सबसे पहले SMS बॉक्स में जाकर FTBAL लिखकर 7208820019 नंबर पर भेज देना है. अगर आपके पास एक से अधिक गाड़ियां हैं, तो आप FTBAL <Vehicle Number> लिखकर 7208820019 नंबर पर सेंड कर दें. इस मैसेज को आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) से भेजना है. इसकी थोड़ी ही देर में आपके फोन पर SBI FASTag बैलेंस का मैसेज पहुंच जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें