13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AUDI Car Logo: ऑडी के लोगो में 4 सर्कल का मतलब क्या होता है?

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी Audi दुनिया भर में अपने लग्जरी कारों के लिए फेमस है. ऑडी का लोगो भी बहुत फेमस है. ऑडी के लोगो में चार आपस में जुड़े हुए छल्ले हैं. लेकिन, क्या आपने कभी यह सोचा कि इसके लोगो में चार आपस में जुड़े हुए छल्ले ही क्यों हैं और आखिर उनका क्या मतलब है?

Undefined
Audi car logo: ऑडी के लोगो में 4 सर्कल का मतलब क्या होता है? 8

ये छल्ले चार कंपनियों को दर्शाते हैं जिन्होंने 1932 में ऑडी(Audi) का निर्माण किया था। ये कंपनियां थीं:

  • ऑटो यूनियन (Audi)

  • ड्यूशवेगन-वर्क (DKW)

  • होचस्चुट्ज़ (Horch)

  • वैगन-एफ (Wanderer)

Undefined
Audi car logo: ऑडी के लोगो में 4 सर्कल का मतलब क्या होता है? 9

ऑटो यूनियन, ड्यूशवेगन-वर्क और होचस्चुट्ज़ सभी मोटरसाइकिल और कार बनाने वाली कंपनियां थीं. वैगन-एफ एक साइकिल और मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी थी. इन चार कंपनियों ने एक साथ काम करने का फैसला किया ताकि वे एक मजबूत प्रतियोगी बन सकें. उन्होंने ऑडी नाम को चुना, जो “सुनना” के लिए जर्मन शब्द है. यह नाम इसलिए चुना गया क्योंकि ऑटो यूनियन के इंजनों को उनके शक्तिशाली और सुंदर ध्वनि के लिए जाना जाता था.

Undefined
Audi car logo: ऑडी के लोगो में 4 सर्कल का मतलब क्या होता है? 10

चार छल्ले का लोगो पहली बार 1932 में पेश किया गया था. यह लोगो ऑडी की एकता और शक्ति का प्रतीक है.

Undefined
Audi car logo: ऑडी के लोगो में 4 सर्कल का मतलब क्या होता है? 11

लोगो का रंग पहले चांदी था, लेकिन 1965 में इसे काला कर दिया गया.

Undefined
Audi car logo: ऑडी के लोगो में 4 सर्कल का मतलब क्या होता है? 12

लोगो का आकार 1932 से कई बार बदल गया है, लेकिन मूल अवधारणा अपरिवर्तित रही है.

Undefined
Audi car logo: ऑडी के लोगो में 4 सर्कल का मतलब क्या होता है? 13

लोगो को दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा पहचाना जाता है. यह ऑडी के सबसे प्रतिष्ठित प्रतीक चिन्हों में से एक है.

Undefined
Audi car logo: ऑडी के लोगो में 4 सर्कल का मतलब क्या होता है? 14

ऑडी की कार में 4 छल्ले का लोगो एक ऐतिहासिक प्रतीक है जो कंपनी की विरासत और मूल्यों को दर्शाता है.

Also Read: 31 मिनट में चार्ज होकर 600 किलोमीटर चलेगी Audi-Q8 e-tron, 5 लाख से बुकिंग शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें