14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mothers Day 2021 पर WhatsApp ने लॉन्च किया खास Mama Love स्टिकर पैक, जानें कैसे करें डाउनलोड और सेंड

Happy Mother's Day 2021, Mother's Day WhatsApp Status, DP, stickers, GIFs, wishes, quotes, messages, greetings: WhatsApp ने मदर्स डे पर नये स्टिकर पैक (Mother's Day sticker pack) के रूप में अपने यूजर्स को एक खास तोहफा दिया है. पॉपुलर इंस्टैंट मैसेंजर ने मदर्स डे (Mother's Day 2021) के लिए बहुत ही सुंदर और शानदार स्टिकर पैक (WhatsApp sticker pack) पेश किया है. कंपनी ने इसे 'Mama Love' नाम दिया है. इसे आईओएस (iOS) और एंड्रॉयड (Android) दोनों ही प्लैटफॉर्म पर यूजर्स यूज कर सकेंगे. आइए जानते हैं Whatsapp के मदर्स डे स्पेशल स्टिकर पैक क्या है खास-

WhatsApp ने मदर्स डे पर नये स्टिकर पैक (Mother’s Day sticker pack) के रूप में अपने यूजर्स को एक खास तोहफा दिया है. पॉपुलर इंस्टैंट मैसेंजर ने मदर्स डे (Mother’s Day 2021) के लिए बहुत ही सुंदर और शानदार स्टिकर पैक (WhatsApp sticker pack) पेश किया है. कंपनी ने इसे ‘Mama Love’ नाम दिया है. इसे आईओएस (iOS) और एंड्रॉयड (Android) दोनों ही प्लैटफॉर्म पर यूजर्स यूज कर सकेंगे. आइए जानते हैं Whatsapp के मदर्स डे स्पेशल स्टिकर पैक क्या है खास-

WhatsApp का मदर्स डे स्पेशल स्टिकर पैक कैसे करें यूज?

  • मदर्स डे के मौके पर यूजर्स व्हाट्सऐप के स्पेशल Mama Love स्टिकर पैक को स्टिकर स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

  • इस पूरे स्टिकर पैक में कुल 11 स्टिकर दिये गए हैं. ये सभी स्टिकर्स एनिमेटेड हैं

  • इन स्टिकर्स को WhatsApp चैट ओपन कर यूजर्स को इमोजी बटन पर टैप करना होगा

  • इसके बाद इसमें नीचे की ट्रे में दिये गए स्टिकर आइकॉन को चुनकर सेलेक्ट प्लस बटन पर टैप करना होगा

  • अब यूजर्स WhatsApp के स्टिकर स्टोर पर पहुंच जाएंगे. इस स्टोर पर Mama Love स्टिकर पैक शो होगा.

  • ऐरो बटन पर टैप करने के बाद इसको आप आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे

  • इसके बाद आपकी स्टिकर लाइब्रेरी में mama love स्टिकर पैक शो होने लगेगा.

कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी

Whatsapp अपने यूजर्स के लिए कुछ स्पेशल करता ही रहता है. Whatsapp ने अभी कुछ समय पहले कोविड-19 वैक्सीन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्टिकर पैक पेश किया था. यही वजह है जिसके दम पर WhatsApp ने अपने यूजर्स के दिलों में एक खास जगह बनायी हुई है.

Also Read: WhatsApp पर पाएं Corona Vaccine सेंटर की जानकारी, बड़ा आसान है तरीका
Also Read: WhatsApp पर किसी से छिपाना चाहते हैं अपनी DP, तो ये है सबसे आसान तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें