14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp Privacy: नयी पॉलिसी में बदलावों पर क्या है सरकार का स्टैंड, IT मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कही यह बड़ी बात

WhatsApp Privacy Policy Update: व्हाट्सऐप की नयी पाइवेसी पॉलिसी को लेकर यूजर्स की तीखी आलोचना के बीच भारत सरकार ने कहा कि वह लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप द्वारा किये गए बदलावों पर विचार कर रही है. संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साथ ही कहा है कि निजी संचार की शुचिता बनाये रखने की जरूरत है.

WhatsApp Privacy Policy Update: व्हाट्सऐप की नयी पाइवेसी पॉलिसी को लेकर यूजर्स की तीखी आलोचना के बीच भारत सरकार ने कहा कि वह लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप द्वारा किये गए बदलावों पर विचार कर रही है. संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साथ ही कहा है कि निजी संचार की शुचिता बनाये रखने की जरूरत है.

भारत सरकार ने व्हाट्सऐप से कहा है कि वह अपनी गोपनीयता शर्तों में किये गए बदलावों को वापस ले, क्योंकि कोई भी एकतरफा बदलाव उचित और स्वीकार्य नहीं है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने व्हाट्सऐप के सीईओ विल कैथर्ट को कड़े शब्दों में लिख गए पत्र में कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर व्हाट्सऐप का सबसे बड़ा यूजर है और उसकी सेवाओं के लिए सबसे बड़ा बाजार है.

संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 15वें भारत डिजिटल शिखर सम्मेलन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ संपर्क के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा को सबसे अधिक महत्व दिया जाएगा. डेटा सुरक्षा और गोपनीयता के मुद्दे पर हाल में भारत सहित दुनिया भर में व्हाट्सऐप की भारी आलोचना हुई है. हालांकि, व्हाट्सऐप ने कहा है कि उसके मंच पर भेजे गए संदेश पूरी तरह गोपनीय हैं और व्हाट्सऐप या फेसबुक उसके मंच से भेजे गए निजी संदेशों को नहीं देख सकते हैं.

Also Read: Whatsapp Vs Signal: नयी पॉलिसी पर व्हाट्सऐप से मुंह मोड़ रहे यूजर्स ने सिग्नल अपनाया, दोनों में बेहतर कौन?

प्रसाद ने कहा, इस मुद्दे पर हमारा विभाग काम कर रहा है, और निर्णायक प्राधिकारी होने के नाते मेरे लिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. लेकिन, एक बात को बहुत स्पष्ट रूप से कहना चाहूंगा. चाहें व्हाट्सऐप हो, फेसबुक हो, या कोई भी डिजिटल मंच… आप भारत में व्यापार करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन यहां काम कर रहे भारतीयों के अधिकारों का अतिक्रमण किये बिना ऐसा कीजिए. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत संचार की शुचिता को बनाए रखने की जरूरत है.

प्रसाद ने कहा, यह देखते हुए कि मेरा विभाग इस पर काम कर रहा है, मैंने केवल बुनियादी सिद्धांतों पर बात की है. मुझे इसका इंतजार करना होगा. भारत में अपने उत्पादों को पेश करने के लिए चीनी कंपनियों की भागीदारी के बारे में पूछने पर प्रसाद ने कहा कि सामान्य नीतिगत पहल का जिक्र करने के अलावा किसी भी देश का नाम लेना उनके लिए उचित नहीं होगा.

उन्होंने कहा- हां, हमने ऐप पर प्रतिबंध लगा दिये, क्योंकि यह मुद्दा डेटा गोपनीयता था, मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा था, मुद्दा राष्ट्रीय संप्रभुता था. इसलिए किसी भी कंपनियों को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा के नजरिये से भी विचार किया जाएगा, चाहे वह निजी हो या सरकारी. उन्होंने कहा कि डेटा को सहमति से प्राप्त करना चाहिए, इसका इस्तेमाल उसी काम के लिए करना चाहिए, जिसके लिए इसे जमा किया गया है, और डेटा की उचित सुरक्षा तथा शुचिता सुनिश्चित की जानी चाहिए.

Also Read: WhatsApp ने स्टेटस अपडेट कर प्राइवेसी पॉलिसी पर यूजर्स को दी सफाई, कहा- नहीं शेयर करेंगे डेटा

उन्होंने कहा कि भारत में 1.3 अरब लोगों की आबादी के साथ अरबों का डेटा है और हम अपनी डिजिटल संप्रभुता पर कभी समझौता नहीं करेंगे. प्रसाद ने कहा, मैं चाहता हूं कि भविष्य में भारत डेटा अर्थव्यवस्था का एक बड़ा केंद्र बन जाए. जब ​​मैं डेटा अर्थव्यवस्था के बारे में बात करता हूं, तो मेरा मतलब डेटा के प्रसंस्करण और डेटा नवाचार से है.

भारत में डेटा रिफाइनरी बनने की बहुत बड़ी संभावना है… इसलिए, डेटा अर्थव्यवस्था के संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करके भारत को समृद्ध बनाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, दुनिया हमारे डेटा कानून की ओर देख रही है, जिसे हम बहुत जल्द लाने जा रहे हैं.

(इनपुट-भाषा)

Also Read: WhatsApp ग्रुप चैट्स को Signal ऐप पर कैसे ट्रांसफर करें? जानें आसान तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें