यदि आप अपने सबसे पर्सनल व्हाट्सएप चैट्स को हाइड करके रखना चाहते हैं तो आप ये काम आसानी से कर सकते हैं.
Archive Chat In Whatsapp Means | Unsplash
ऐसा करके आप अपना सीक्रेट बरकरार रख सकते हैं. दरअसल, यह काम आप व्हाट्सएप्प के अर्काइव सेटिंग के जरिए कर सकते है.
Archive Whatsapp Chat In Iphone | Unsplash
इसके लिए सबसे पहले आपको उस चैट को सिलेक्ट करना होगा जिसे हाइड करना है. आप कुछ देर तक उस चैट को सिलेक्ट कर के रखें.
Archive Whatsapp Chat | Unsplash
ऊपर की ओर आपको राइट साइड में तीन डॉट से पहले एक अर्काइव बॉक्स नजर आयेगा. उसमें क्लिक कर दें. ऐसा करते ही आपका वह चैट सबसे सुरक्षित हो जाएगा.
How To Archive Whatsapp Chat Permanently | Unsplash
जिसका न तो आपको नोटिफिकेशन मिलेगा और न यह आपके अलावा किसी को दिखेगा. आप इसे देखने के लिए सारे चैट्स के सबसे ऊपर में अर्काइवड के ऑप्शन में क्लिक करें.
How To Find Archived Chats On Whatsapp | Unsplash
ऐसा करते ही आपको संबंधित सीक्रेट चैट दिखने लगेगा. यदि आप इससे दोबारा बाहर आना चाहते हैं तो फिर से देर तक आपको चैट को क्लिक किए रहना होगा.
How To Unarchive Chats On Whatsapp | Unsplash
जिसके बाद दोबारा राइट साइड में तीन डॉट से पहले वाले ऑप्शन को टैप करना होगा.
Unarchive All Chats Whatsapp Iphone | Unsplash