Whatsapp ने इस महीने की शुरुआत में डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर disappearing messages feature को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था. अब इस फीचर को भारतीय एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है. इस फीचर की खूबी यह है कि इसके एक्टिवेट होने जाने के बाद व्हाट्सऐप पर भेजे गए मैसेज, फोटो और वीडियो एक सप्ताह के बाद अपने आप गायब हो जाएंगे.
Whatsapp के Disappearing Messages फीचर की खूबी यह है कि आपके WhatsApp पर आने वाले मैसेजेज, फोटो और वीडियो को 7 दिनों के बाद अपने आप डिलीट कर देता है. यह बिल्कुल Gmail, Telegram और Snapchat पर मौजूद फीचर की तरह काम करता है.
WhatsApp का Disappearing Messages फीचर ऐसे करें एक्टिवेट
-
इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए व्हाट्सऐप को ओपन करें. जिस कॉन्टैक्ट के लिए आप डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को एक्टिवेट करना चाहते हैं, उसे ओपन करें.
-
अब उस कॉन्टैक्ट के नाम पर क्लिक कर दें. क्लिक करते ही आपके सामने उसका व्हाट्सऐप अकाउंट ओपन हो जाएगा.
-
यहां आपको डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
-
इसके बाद आपको ऑन और ऑफ का ऑप्शन दिखाई देगा, यहां आपको ऑन के विकल्प पर क्लिक करना है.
-
अब यह फीचर एक्टिवेट हो जाएगा और भेजे गए मैसेज-फोटो और वीडियो 7 दिन के बाद अपने आप गायब हो जाएंगे.
Also Read: WhatsApp अकाउंट्स में OTP के जरिये लग रही है सेंध, बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान