इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़ कर एक फीचर्स रोलआउट करता है. यही वजह है कि यह मैसेंजर प्लैटफॉर्म पॉपुलर है. मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने एक और अच्छी खबर दी है.
whatsapp new features | fb/symbolical
मैसेज टाइप करने में अगर आपने कोई गलती कर दी है, तो 15 मिनट के अंदर आप उसे एडिट कर अपनी भूल सुधार सकते हैं. एडिट किये गए मैसेज के सामने एडिटेड लिखा हुआ होगा. इससे रिसीवर यह जान पाएगा कि यह एडिट किया गया मैसेज है.
whatsapp news | fb/symbolical
व्हाट्सऐप ने कहा, आपको भेजे गए मैसेज पर लॉन्ग-प्रेस करना होगा. आप मैसेज भेजने के 15 मिनट के भीतर एडिट बटन पर क्लिक कर मैसेज में बदलाव कर सकेंगे.
whatsapp upcoming feature | fb/symbolical
व्हाट्सऐप ने इस फीचर को वैश्विक स्तर पर रोल आउट करना शुरू कर दिया है. यह भी जान लें कि पर्सनल मैसेज, मीडिया और कॉल की तरह एडिट हुए मैसेज भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे.
whatsapp privacy feature | fb/symbolical
व्हाट्सऐप पर एडिट मैसेज फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपका ऐप लेटेस्ट वर्जन वाला होना चाहिए. अगर नहीं, तो ऐप को Google Play Store या Apple App Store से अपडेट करा लें.
whatsapp message feature | fb/symbolical
व्हाट्सऐप का नया फीचर अपडेट अलग-अलग फेज में जारी किया जा रहा है. ऐसे में मुमकिन है कि इसे आपके डिवाइस पर आने में कुछ समय लगे.
WhatsApp | fb/symbolical