19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp कंट्री हेड और Meta पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा, जानें इसके पीछे क्या है वजह

WhatsApp के कंट्री हेड अभिजीत बोस और Meta के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर राजीव अगरवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इन्होने ऐसा क्यों किया है फिलहाल इस बात का खुलासा तो नहीं हो सका है. लेकिन, एक बात तो साफ है कंपनी छोड़े कर जाने की वजह छंटनी तो नहीं है.

WhatsApp Country Head & Meta Public Policy Director Resigned: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया जगत पर तहलका मचा हुआ है. दरअसल, यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब सभी कंपनियां एक के बाद एक अपने कर्मचारियों की छंटनी करने लगे. सबसे पहले Twitter ने अपने 50 प्रतिशत तक कर्मचारियों की छंटनी की, उसके बाद Meta ने भी बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी कर दी. सिलसिला यही नहीं रुका, हाल ही में Amazon ने भी अपने कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. छंटनी का सिलसिला जारी ही है और इसी बीच खबर आ रही है कि WhatsApp के कंट्री हेड Abhijit Bose और Meta के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर Rajiv Aggarwal ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Meta के प्रवक्ता ने की पुष्टि

कुछ ही दिनों पहले एक खबर काफी तेजी से फैली थी कि Meta इंडिया के हेड अजित मोहन (Ajit Mohan) ने कंपनी छोड़ दी है. कंपनी छोड़ने के बाद उन्होंने Meta के राइवल कंपनी Snap Inc को ज्वॉइन कर लिया है. इस खबर को कुछ ही समय हुआ है और अब खबर यह आ रही है कि WhatsApp इंडिया हेड Abhijit Bose ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी छोड़ने का सिलसिला यही नहीं थमा, इसके बाद खबरें आने लगी कि Meta पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर Rajiv Aggarwal ने भी इस्तीफा दे दिया है. कंपनी छोड़े जाने की बातों की पुष्टि Meta के प्रवक्ता ने की.

क्या है कंपनी छोड़कर जाने की वजह

फिलहाल इस बात से पर्दा नहीं उठ सका है कि आखिर इन दोनों ने ही अपने पदों से इस्तीफा क्यों दिया है. लेकिन, अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी छोड़कर जाने के पीछे की वजह कंपनी में चल रही छंटनी तो नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दें Meta ने Rajiv Aggarwal के जाने के बाद उन्ही के जगह पर Shivnath Thukral को अपॉइन्ट कर लिया है. लेकिन, फिलहाल WhatsApp इंडिया हेड के पद पर किसी की नियुक्ति नहीं की गयी है. इस पद के लिए अभी भी कंपनी रिप्लेसमेंट ढून्ढ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें