26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए अब देने होंगे पैसे? कंपनी ने बनाई योजना

Meta Paid Service: मेटा अपने प्लैटफॉर्म्स को जल्द नये पेड सर्विस से जोड़ने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इससे जुड़ी योजना भी तैयार कर ली है. खबरों की मानें तो कंपनी ने एक नया डिवीजन भी तैयार किया है और यही डिवीजन इन ऐप्स में पेड फीचर जोड़ने की संभावनाओं पर काम करेगा.

Meta Paid Service: Facebook, Instagram और WhatsApp का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. फिलहाल तो इनका इस्तेमाल करना बिलकुल मुफ्त है लेकिन, जल्द ही इन प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल करने के लिए पैसे भी चुकाने पड़ सकते हैं. खबरों की मानें तो मेटा जल्द अपने नये फीचर को लॉन्च कर सकती है. इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स को इनमें दिए जाने वाले कुछ फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए पैसे भी चुकाने पड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो Meta एक नया प्रोडक्ट ऑर्गेनाइजेशन सेटअप कर रही है, यही प्रोडक्ट ऑर्गेनाइजेशन फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के पेड फीचर्स पर काम भी करेगी.

क्या है Meta का प्लान?

रिपोर्ट्स की माने तो meta ने एक डिवीजन तैयार किया है. यह डिवीजन New Monetization Experiences के नाम से जानी जाती है. यह डिवीजन मुख्य तौर पर फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के पेड फीचर्स पर फोकस करेगी. इस डिवीजन को लीड करने के लिए प्रतिति राय चौधरी को चुना गया है. इस खबर की जानकारी इंटरनल मेमो के तरफ से दी गयी है. बता दें यह पहली बार नहीं है जिसमे पेड सर्विस को लाने की बात कही गयी हो. इससे पहले भी कंपनी कई बार अपने प्लैटफॉर्म पर पेड सर्विस को जोड़ने को लेकर चर्चा कर चुकी है.

बता दें फिलहाल कंपनी अपने व्यापार को विज्ञापन के माध्यम से आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है और यूजर्स को पैसे देकर विज्ञापन बंद करने की सुविधा देने पर किसी भी तरह की योजना पर काम नहीं कर रही है. हेड ऑफ ऐड्स एंड बिजनेस प्रोडक्ट्स John Hegeman ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की जानकारी दी है.

Also Read: WhatsApp New Feature: अब कोई भी मैसेज डिलीट कर सकेंगे ग्रुप एडमिन, आया नया अपडेट
इन कंपनियों के पास पहले से मौजूद है पेड सर्विस

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे किसी भी डिजिटल सर्विस का मुख्य सोर्स ऑफ इनकम विज्ञापन ही होता है. मार्केट में टिके रहने के लिए इन सभी कंपनियों को विज्ञापन का सहारा जरूर चाहिए होता है. लेकिन, अगर किसी भी प्लैटफॉर्म को बिना विज्ञापन के पैसे कमाने हैं तो उसे ऐसे फीचर्स लाने पड़ते हैं जिसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पैसे चुकाने पड़ेंगे. बता दें Snapchat और Twitter के पास ऐसे पेड फीचर्स पहले से मौजूद हैं. शायद ही आप जानते हों कि Twitter पर ब्लू टिक को अपने अकाउंट से जोड़ने के लिए यूजर्स को प्रतिमाह करीब 400 रुपये चुकाने होते हैं. Snapchat ने भी Snapchat+ सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू की है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको प्रतिमाह 49 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें