11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp पर अब नहीं ले पाएंगे View Once Message का स्क्रीनशॉट, कंपनी कर रही नये फीचर की तैयारी

मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप ने एक बयान में कहा कि नया फीचर आने के बाद 'व्यू वन्स मेसेज' श्रेणी वाले संदेशों का अब कोई स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा. इस तरह के संदेश पाने वाला व्यक्ति जब उसे एक बार पढ़ लेता है तो वह संदेश अपने-आप अदृश्य हो जाता है.

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप एक बार नजर आने वाले ‘व्यू वन्स मेसेज’ का स्क्रीनशॉट लेने पर रोक लगाने जा रही है. इसके लिए त्वरित संदेश सेवा कंपनी जल्द एक नया फीचर लेकर आने वाली है. मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप ने एक बयान में कहा कि नया फीचर आने के बाद ‘व्यू वन्स मेसेज’ श्रेणी वाले संदेशों का अब कोई स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा. इस तरह के संदेश पाने वाला व्यक्ति जब उसे एक बार पढ़ लेता है तो वह संदेश अपने-आप अदृश्य हो जाता है.

मेटा के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सऐप पर यह नया फीचर लाने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे उपयोगकर्ता की निजता को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. जुकरबर्ग ने कहा, व्हाट्सऐप निजता से जुड़े कुछ नये फीचर लेकर आ रही है. किसी को नोटिफिकेशन मिले बगैर ग्रुप चैट से बाहर निकलने की सुविधा और उपयोगकर्ता को यह नियंत्रण देना कि वह अपने ऑनलाइन होने के बारे में किसे जानकारी देना चाहता है. इसके अलावा व्यू वंस मेसेज का स्क्रीनशॉट लेने पर रोक लगाने का फीचर भी लाया जा रहा है.

Also Read: ALERT: Meta ने दिया iPhone यूजर्स को झटका, इन आईफोन्स के लिए बंद होगा WhatsApp Support

उन्होंने कहा कि व्हाट्सऐप उपयोगकर्ताओं के संदेशों को सुरक्षित एवं निजी रखने के लिए नये तरीके लाने की दिशा में काम करती रहेगी. इस तरह आमने-सामने होने वाली बातचीत की तरह व्हाट्सऐप चैट को भी सुरक्षित बनाने की कोशिश की जा रही है. व्हाट्सऐप ने ‘व्यू वंस मैसेज’ सुविधा हाल ही में शुरू की है, जिसके जरिये संदेश को सिर्फ एक बार ही पढ़ा जा सकता है और उसके बाद वह अपने आप गायब हो जाता है. इस तरह उपयोगकर्ताओं को यह विकल्प मिलता है कि उनके भेजे गए संदेश का कोई डिजिटल रिकॉर्ड नहीं रख सकता है. लेकिन ऐसे संदेशों का भी स्क्रीनशॉट लेने की कुछ शिकायतें मिलने के बाद व्हाट्सऐप ने अब इसमें सुधार करने के लिए नया फीचर लाने की तैयारी की है.

मेटा के बयान के मुताबिक, अब व्हाट्सऐप अतिरिक्त सुरक्षा के लिए व्यू वंस मैसेज का स्क्रीनशॉट लेने से रोक लगाने की व्यवस्था कर रहा है. इस फीचर का परीक्षण चल रहा है और जल्द ही उपयोगकर्ताओं के लिए इसे जारी कर दिया जाएगा. इसके साथ ही व्हाट्सऐप इस महीने यह सुविधा भी लेकर आने वाली है जिसमें उपयोगकर्ताओं को यह तय करने का अधिकार होगा कि कौन उन्हें ऑनलाइन होने पर देख सकता है. इसके अलावा ग्रुप चैट में शामिल अन्य उपयोगकर्ताओं को पता चले बगैर उस ग्रुप से निकलने का फीचर भी लाने की तैयारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें